जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना होती एंबुलेंस (फोटो-पत्रिका)
जैसलमेर। थईयात रोड पर वार म्यूजियम के पास जोधपुर जा रही प्राइवेट बस में लगी आग की घटना में 20 लोगों की मौत हुई है। वहीं 16 गंभीर मरीजों को जैसलमेर से जोधपुर के लिए रेफर किया गया है। इन मरीजों में से ज्यादातर लोग 50-70 फीसदी तक जल गए हैं। बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से रवाना हुई थी, 20 किलोमीटर चलने के बाद वार म्यूजियम के पास अचानक आग लग गई।
जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल से 7-8 एंबुलेंस के जरिए घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। जवाहिर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि जिन घायलों को रेफर किया गया है, उनमें से ज्यादातर 50-70 फीसदी तक जल गए हैं। बस में आग लगने की प्राथमिक वजह एसी में शॉर्ट-सर्किट होना बताया जा रहा है।
हादसे क बाद पोखरण के विधायक महंत प्रताप पुरी ने अपने एक्स हैंडल पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि 'जैसलमेर वार म्यूजियम के पास निजी बस में आग लगने के कारण बड़ी जनहानि हुई। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने के समाचार मिले हैं। आज के मेरे सभी कार्यक्रम निरस्त किए जाते हैं। मैं कुछ ही समय में घटना स्थल पहुंच रहा हूं। उसके बाद जवाहर अस्पताल जैसलमेर भी पहुंचकर घायल यात्रियों व उनके परिवारजनों से मिलूंगा। दुःख की इस घड़ी में प्रभु श्री राम सबको संबल प्रदान करें।'
जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब 3 बजे यह बस जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रास्ते में करीब 20 किलोमीटर दूर जोधपुर मार्ग पर बस के पिछले हिस्से में धुआं निकलना शुरू हुआ, जिसने देखते ही भीषण आग का रूप ले लिया।
देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला जैसी नजर आने लगी। बस में सवार कई लोगों ने खिड़कियों से कूद कर जान बचाई। आग की लपटों में घिरी बस को देख कर सैन्य स्टेशन से सेना के जवान और मेडिकल टीम के सदस्य वहां पहुंचे। बस में कुल 57 लोग सवार थे।
हादसे में छोटे बच्चों व महिलाओं सहित करीब 20 जनों के जिंदा जल जाने की जानकारी सामने आई है। बताया जाता है कि बस में 57 जने सवार थे। इनमें से अधिकांश सवारियां जैसलमेर से पोकरण के बीच आने वाले गांवों की थी।
हादसे के करीब आर्मी एरिया होने की वजह से तुरंत आर्मी के जवान मौके पर पहुंच गए और घायलों को पहले आर्मी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद जैसलमेर भेजा गया। कुल 16 मरीजों को जोधपुर रेफर किया गया है। वहीं जैसलमेर की जवाहिर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर जिले के लगभग सभी आलाधिकारी पहुंचे।
Updated on:
14 Oct 2025 09:01 pm
Published on:
14 Oct 2025 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग