Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Bus Fire: जयपुर शहर में चलती बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला, समय रहते सभी को निकाला गया बाहर

Jaipur Bus Fire: जैसलमेर बस अग्निकांड के बाद जयपुर शहर में चलती बस में अचानक आग लग गई। सिटी बस टोंक रोड केंद्रीय विद्यालय के पास बनी पुलिया पर चढ़ रही थी, तभी अचानक बस के पिछले हिस्से में आग लग गई।

less than 1 minute read

जयपुर

image

Kamal Mishra

Oct 15, 2025

Jaipur Bus Fire
Play video

बस से निकलता धुआं (फोटो-पत्रिका)

जयपुर। शहर के टोंक रोड पुलिया पर मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब सवारियों से भरी चलती बस में अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। पुलिया पर चढ़ते समय एक पिंक सिटी लो फ्लोर बस में अचानक आग लग गई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे के वक्त बस में 36 सवारियां मौजूद थीं।

सवारियों से भरी बस में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सवार थीं, जिन्हें लोगों कि मदद से बाहर निकाला गया। स्थिति को देखते ही चालक छोटे लाल शर्मा ने तुरंत समझदारी दिखाई और बस को पुलिया के किनारे रोक दिया। चालक की सतर्कता के कारण सभी यात्रियों को लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

ओवर रेस की वजह से आग लगने की संभावना

बस चालक शर्मा ने बताया कि लो-फ्लोर बस ट्रांसपोर्ट नगर से द्वारकापुरी जा रही थी। पुलिया पर पहुंचते ही ओवर रेस होने से बस से धुआं निकलना शुरू हो गया। धीरे-धीरे धुएं से पूरी बस ढक गई। जिससे बस में बैठी सवारियां डर गई। बस कि बैटरी में आग की चिंगारी देखकर सवारियों को नीचे उतारा गया।

बस के पिछले हिस्से में लगी आग

दरअसल, बस के पिछले हिस्से में अचानक भीषण धुआं निकलने लगा, जिसके बाद सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल दमकल विभाग को फोन किया गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई है। बस में आग देखकर लोग अचानक सड़क पर दूर खड़े हो गए। सड़क पर दोनों तरफ बुरी तरह जाम लग गया।