जबलपुर. कमर्शियल बिजली का उपयोग करने वाले बड़े बकायादारों को मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत जबलपुर संचारण एवं संधारण वृत्त ने नोटिस जारी किया है। इसमें उन्हें जल्द से जल्द बिल जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। बिजली बिल जमा नहीं कराने पर उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
संचारण एवं संधारण विभाग ने जारी किया नोटिस
बकायादार कमर्शियल उपभोक्ताओं के खिलाफ होगी
संचारण एवं संधारण वृत्त के अधीक्षण अभियंता नीरज कुचया ने बताया कि वृत्त के अंतर्गत आने वाले पनागर नगर पालिका, भेड़ाघाट व बरेला नगर परिषद के कई उपभोक्ताओं को नोटिस दिए गए हैं, यह सभी कमर्शियल उपभोक्ता हैं। उन्होंने लम्बे समय से बिजली बिल जमा नहीं किया है। ऐसे करीब एक हजार से अधिक उपभोक्ताओं पर डेढ़ करोड़ से अधिक बिल बकाया है। सिहोरा और पाटन संभाग में बुधवार को 1700 बकायादारों की बिजली लाइन काटी गई।
अधीक्षण अभियंता कुचया ने बताया कि ऐसे उपभोक्ता जिनका पूर्व में विजिलेंस सतर्कता द्वारा बिजली चोरी अथवा लाइन काटे जाने के बाद विद्युत का उपयोग करते पाए जाने पर पंचनामा की कार्यवाही की गई थी एवं उनके द्वारा पंचनामा की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे समस्त उपभोक्ताओं को प्रकरण न्यायालय में पेश किया गए हैं। साथ ही जमा नहीं की गई राशि पर 16 फीसदी वार्षिक दर से ब्याज की गणना कर वसूली की कार्रवाई की जाएगी। जिन उपभोक्ताओं द्वारा बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद विद्युत बिल का भुगतान नहीं किया गया है ऐसे उपभोक्ताओं के लिए उनकी अचल संपत्ति कुर्की के नोटिस जारी किए गए हैं।
Published on:
23 Feb 2023 11:10 am