Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में सामूहिक आत्महत्या का प्रयास, 24 किन्नरों ने खाया जहर, दो की हालत गंभीर

Transgender mass suicide Attempt Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर का मामला, यहां एक साथ 24 किन्नरों के जहर खाकर समूहिक आत्महत्या की कोशिश की...

4 min read
Transgender Mass Suicide Attempt Indore

Transgender mass suicide Attempt Indore: जहर पीने की घटना के बाद किन्नरों ने सड़क पर किया हंगामा, चक्का जाम भी।

Transgender mass Suicide Attempt Indore: पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में नंदलालपुरा स्थित किन्नरों के डेरे में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब किसी बात पर हुए विवाद में दो दर्जन किन्नरों ने एक साथ जहरीला पदार्थ पीकर सामूहिक रूप से खुदकुशी का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। ताबड़तोड़ सभी किन्नरों को एमवाय हॉस्पिटल भिजवाया। मौके पर तीन थाने का पुलिस बल तैनात हो गया। दो किन्नरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि आत्महत्या के प्रयास की मुख्य वजह सामने नहीं आई। पुलिस जांच कर रही है।

आपसी विवाद का मामला, प्रारंभिक जांच में फिनाइल पीने की बात

क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि नंदलालपुरा में किन्नरों के दो गुट का आपसी विवाद सामने आया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि इसके चलते किन्नरों के एक गुट के 24 सदस्यों ने बंद कमरे में फिनाइल पी लिया था। इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कमरा खुलवाने के बाद सभी किन्नरों को एंबुलेंस से एमवायएच पहुंचाया। अब तक की जांच में पता चला कि किन्नरों के एक गुट ने दूसरे गुट पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

वहीं विवाद में गोली चलने की भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई। वहीं घटना को लेकर जो तथ्य सामने आए, उस संबंध में जांच कर रहे हैं।

वीडियो हो गया वायरल

सोशल मीडिया पर किन्नरों के जहरीला पदार्थ पीने का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इसमें सभी किन्नर बोतल से जहरीला पदार्थ पीते दिख रहे हैं। तबीयत बिगड़ने पर सभी उल्टी कर रहे हैं। सभी एक साथ किसी बात पर विरोध जता रहे हैं।

बयान के आधार पर होगी कार्रवाई

एसीपी हेमंत चौहान ने बताया, किन्नरों के दो गुटों में विवाद चल रहा है। इसके चलते पंढरीनाथ थाना पर पहुंचे। वहीं, उनके कुछ साथी जवाहर मार्ग नंदलालपुरा सड़क तक पहुंच गए, जिन्हें समझाइश देकर रवाना किया। उनकी शिकायत और बयान के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

दो मीडियाकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज

शहर के दो तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ पुलिस ने ट्रांसजेंडर एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने एक किन्नर के साथ दुष्कर्म व मारपीट कर धमकी दी। इसका वीडियो भी पुलिस के पास पहुंचा। थाना प्रभारी अजय राजोरिया ने बताया, मंगलवार देर रात पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई कि 30 मई को डेरे के गुरुओं के खिलाफ थाने पर केस दर्ज हुआ था। इसके चलते आरोपी पंकज जैन व अक्षय कुमायुं हमारे पास आने लगे, जो अपने आपको पत्रकार बताते हैं। इस बीच 12 जून को दोपहर में पंकज डेरे पर आया और बोला कि अगर तुमने मेरे साथ गलत काम नहीं किया तो मीडिया के माध्यम से तुम्हारे गुरुओं के नाम को समाज में बदनाम कर दूंगा, जिससे उनका एनकाउंटर हो जाएगा। इसके बाद पंकज ने एक स्थान पर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। विरोध करने पर मारपीट की, वहीं गलत काम किया। आरोपी पंकज व अक्षय के खिलाफ ट्रांसजेंडर एक्ट व धाराओं में केस दर्ज किया है।

किन्नरों ने किया चक्काजाम, सड़क पर मचाया हंगामा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें किन्नर सड़क पर हंगामा करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक फिनायल पीने के बाद एक गुट से जुड़े किन्नरों ने नंदलालपुरा चौराहे पर चक्काजाम किया था। इस दौरान मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। किन्नर काफी देर तक हंगामा करते रहे। पुलिस ने समझा कर चक्काजाम खुलवाया।

एमवाय में प्रदर्शन : पेट्रोल छिड़का, पुलिस ने रोका

देर रात घटना की जानकारी लगने पर किन्नर समुदाय के अन्य सदस्य शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से एमवायएच पहुंचे। यहां घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। समुदाय के कुछ सदस्यों ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। पुलिसकर्मियों व अस्पताल स्टाफ ने उन्हें रोका व समझाइश दी। कुछ किन्नरों ने बताया कि हाल ही में पीड़ित किन्नर के साथ जो घटना हुई, उसे लेकर यह प्रदर्शन किया। सभी ने आरोपियों को सजा दिलाने कि मांग की है।

डीन बोले- दो किन्नर आईसीयू में भर्ती

ये एमवाय अस्पताल में भर्ती...

माहिरा(22), अंजलि(35), रोली(31), आकांक्षा(31), शब्बो(40), गुंजन(30), लल्ली(28), नेत्रा(31), साही(25), झूमर(35), खुशबू(45), प्रतीक्षा(22), खुशी(35), बुलबुल(30), रीना(35), कनहा(35), त्रिवेणी(30), शीबा(25), रिया(23), गोल्डन (24), खुशी(28), कोमल (30), रिद्धि(30), रिया (45) व अन्य।

दो किन्नरों की हालत गंभीर

(Transgender mass Suicide Attempt Indore) दो किन्नरों की हालत गंभीर है, जिन्हें एमवायएच के आइसीयू में ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है। सूचना मिलने पर सेठी अस्पताल एमवायएच से पास में होने पर वहां पर भी स्टाफ को अलर्ट किया गया। वहां से भी डॉक्टर्स एमवायएच भेजे।

-डॉ. माधव हासानी, सीएमएचओ इंदौर