Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Electric Bulb Clean: बेहद खतरनाक है बिजली के बल्ब साफ करने का ये तरीका, तुरंत लगेगा करंट

Tips to Electric Bulbs Clean: बिजली के बल्ब हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा है, क्योंकि इसके बिना रात अंधेरी हो जाती है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Anil Kumar

Jul 17, 2023

tips_to_clean_electric_bulbs.png

Tips to Clean Electric Bulbs

Tips to Electric Bulbs Clean: बिजली के बल्ब हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा है, क्योंकि इसके बिना रात अंधेरी हो जाती है। इसके लिए हम खास तौर से बिजली का बिल चुकाते हैं। बिजली के बल्ब दीवारों पर लगे होल्डर्स पर सालों तक टिके रहते हैं। लेकिन, कई बार ऊंचाइयों पर होने के कारण हम इन्हें साफ करने की जहमत नहीं उठाते जिस वजह से ये काफी गंदे दिखने लगते हैं और घर की खूबसूरती पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। तो आइए जानते हैं कि बिजली के बल्ब को सुरक्षित तरीके से कैसे साफ करें—

यह भी पढ़ें : Kitchen Hacks: बारिश में किचन सिंक से आती है बदबू, तो ऐसे पाएं तुरंत छुटकारा

ऐसे साफ करें बिजली का बल्ब
जब बिजली के बल्ब की बात की जाती है तो ज्यादातर घरों में लोग अब पुराने शीशे के बल्ब को छोड़ एलईडी और सीएफएल तकनीक वाले यूज कर रहे हैं। क्यों कि बिजली बल्ब के पुराने वर्जन की तुलना में इनकी लाइफ ज्यादा लंबी होती है। इससे इन्हें बदलने की जरूरत कम पड़ती है, लेकिन साफ करने की जरूरत बढ़ जाती है। हालांकि इस काम में सावधानी भी उतनी ही जरूरी है वरना नुकसान हो सकता है। अक्सर आपके लाइट बल्ब में धूल के कण जमा हो जाती है जो इसकी रोशनी को धुंधला कर देते हैं, इसलिए इनकी सफाई वक्त-वक्त पर जरूरी है।

यह भी पढ़ें : Monsoon Hair Pack : तुरंत दूर हो जाएंगी बालों की समस्याएं, मानसून में बालों पर लगाएं ये हेयर पैक

ये सावधानियां रखें
बिजली के बल्बों की सफाई करते वक्त सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए। यहाँ कुछ ऐसी बातें हैं जिनका आपको खुद क्लीन के टाइम में रखना चाहिए।
— सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि बिजली होनी चाहिए। सबसे पहले प्लग निकालें, स्विच ऑफ कर दें, या मेन स्विच को बंद कर दें। एक्स्ट्रा प्रिकॉशन बुरा नहीं होता। इससे हादसों और करंट लगने से बचा जा सकेगा।

— बिजली के बल्ब करंट के कारण गर्म हो जाते हैं, इसलिए एक बार बिजली बंद हो जाने के बाद, बल्ब को साफ करने से पहले उसके ठंडा होने का इंतजार करें। बिजली के बल्ब में कुछ बिजली बची हो सकती है जो आपको झटका दे सकती है और गर्म बल्ब को साफ नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : डायबिटीज के मरीज खरीदें ऐसे जूते, तुरंत कंट्रोल होगा शुगर लेवल

— बल्ब को होल्डर से बाहर निकाल साफ करें, क्योंकि होल्डर से जुड़े रहने के दौरान इसे साफ करना आपके लिए इसे और मुश्किल बना देगा।

— बिजली के बल्ब को हमेशा सूखे कपड़े या डस्टर से साफ करें, गीले कपड़े का इस्तेमाल नहीं करें। यदि अगर आप गर्म बल्ब को गीले कपड़े से साफ करेंगे तो ये फूट सकता है। इसके लिए सूखा हुआ माइक्रोफाइबर कपड़ा बेस्ट ऑप्शन है।

— बल्ब को एकबार साफ करने के बाद इसे वापस होल्डर में लगा दें और फिर इससे जुड़े सभी स्विच को ऑन कर दें। आप इसमें नए जैसी रोशनी महसूस करेंगे।


बड़ी खबरें

View All

घरेलू और प्राकृतिक उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल