
Kitchen Sink smell in monsoon season
Kitchen Sink Tips : मानसून के मौसम में लगातार बारिश होने की वजह से वातावरण में नमी बढ़ जाती है। इस मौसम में किचन और उसकी सिंक में बदबू आने लगती हैं। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि हम आपको इस समस्या से निपटने के लिए कुछ ऐसे टिप्स ऐसे हैं जो काफी कारगर हैं।
आपको बता दें कि बारिश के मौसम में किचन को अच्छे से साफ रखने की जरूरत होती है। क्योंकि इस मौसम में नमी काफी ज्यादा हो जाती जिसकी वजह से बदबू आने की समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। बारिश के मौसम में कई बार सिंक से तेज बदबू आने लगती है। इसकी एक वजह ये भी है कि सिंक में खाना सड़ने लगता है, जिससे बदबू आ सकती है। ऐसे में किचन सिंक को साफ करने के लिए आप इन घरेलू तरीकों को अपना सकते हैं और सिंक को खुशबूदार बना सकते हैं।
बेकिंग सोडा
यदि मानसून के मौसम में किचन सिंक से अगर बदबू आ रही हैं तो आप बेकिंग सोडा डालकर सिंक को साफ कर सकते हैं। इसके लिए सिंक पर बेकिंग सोडा छिड़कें और कुछ देर रहने के बाद स्क्रबर से सिंक को रगड़कर साफ करें। ऐसा 2 से 3 दिन लगातार करने पर किचन सिंक की बदबू से छुटकारा मिल जाएगा।
नेपथलीन की गोली
बारिश के मौसम में सिंक की बदबू को दूर करने के लिए आप किचन को साबुन से साफ करें और फिर इसकी नाली पर नेप्थलीन की गोली डाल दें। ऐसा करने पर सिंक से आने वाली बदबू भी दूर होगी और कीड़े भी नहीं आएंगे।
संतरे के छिलके
यदि सिंक साफ करने के बाद भी उससें बदबू आती है तो इस नुस्खे को अपनाएं। इसके लिए आप संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करें। संतरे के छिलकों को सिंक पर रगड़ दें फिर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। कुछ देर बाद गर्म पानी से सिंक को धो लें।
Published on:
10 Jul 2023 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allघरेलू और प्राकृतिक उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल

