नई धान मंडी में डीएपी के लिए लगी लंबी कतार में इंतजार करते किसान। (फोटो-पत्रिका)
हनुमानगढ़। जिले में खेतों में रबी सीजन की तैयारी जोरों पर है, लेकिन डीएपी खाद की किल्लत किसानों की सबसे बड़ी चिंता बन गई है। मंगलवार को संगरिया नई धान मंडी स्थित व्यापार मंडल कार्यालय के बाहर सुबह से ही किसानों की लंबी कतार लग गई। 2300 थैलों की सीमित खेप के लिए किसान घंटों इंतजार करते दिखे। किसानों की भीड़ को देखते हुए मौके पर तहसीलदार मोनिका बंसल के निर्देशन में पुलिस व प्रशासनिक टीम तैनात की गई।
एसआई प्रमोद सिंह की निगरानी में पुलिस जाब्ता लगातार व्यवस्था संभाले रहा, जबकि सहायक कृषि अधिकारी मोहन सिंह मान, गुरलालसिंह, कृषि पर्यवेक्षक अश्विनी, जयसिंह, शोभना, सिमरनजीत, सपना और पटवारी परमजीत कौर किसानों के जमाबंदी और आधार कार्ड देखकर टोकन जारी करते रहे।
कई किसानों ने डीएपी की कमी पर नाराजगी जताई। किसानों ने कहा "डीएपी के बिना गेहूं की बुआई संभव नहीं। सरकार को पहले से इंतजाम करने चाहिए थे।" "हर साल यही स्थिति होती है। खाद लेने के लिए लाइन में लगना पड़ता है, लेकिन जरूरत पूरी नहीं होती।"
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि डीएपी वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एक किसान को केवल एक टोकन जारी किया जा रहा है। प्रत्येक टोकन पर किसान को तीन थैला डीएपी (प्रत्येक 50 किलो) निजी अधिकृत विक्रेताओं से 1350 रुपए प्रति थैला की दर पर मिलेगा। दोपहर एक बजे तक 56 किसानों को टोकन जारी किए जा चुके थे। शाम को बची हुई मात्रा अगले दिन बांटी जाएगी।
कृषि विभाग के अनुसार, वर्तमान में डीएपी की मांग के मुकाबले आपूर्ति काफी कम है। बारिश के बाद खेतों में नमी बनी हुई है और किसान गेहूं व सरसों की तैयारी में जुटे हैं। लेकिन डीएपी की कमी से बुवाई प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है। उधर, व्यापारियों का कहना है कि कंपनियों से खेप देरी से आ रही है, जिससे वितरण में बाधा पड़ रही है।
तहसीलदार मोनिका बंसल ने बताया कि "विभागीय स्तर पर डीएपी की नई खेप की मांग भेजी गई है। जल्द ही पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों से अनुरोध है कि घबराएं नहीं, हर पात्र किसान को खाद मिलेगी।" भीड़ के बावजूद प्रशासन की सतर्कता से व्यवस्था बनी रही। पुलिस लगातार किसानों को समझाती और सहयोग के लिए प्रेरित करती रही। देर शाम तक टोकन वितरण का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
Published on:
14 Oct 2025 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग