scorpio new model
ग्वालियर। इस महीने गणेश चतुर्थी के बाद त्योहारी सीजन की शुरूआत होने वाली है। ऐसे में गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी, नवरात्र, धनतेरस और दीपावली पर फोर व्हीलर की जमकर बिक्री होती है। जो लोग इन त्योहारी दिनों में कार खरीदने का मन बना रहे हैं, उन्हें अभी से बुकिंग करनी होगी क्योंकि कारों में इस समय एक से लेकर पांच महीने तक वेटिंग चल रही है और लंबी वेटिंग भी है। ग्वालियर में दीपावली तक ऑटोमोबाइल सेक्टर में 1500 से अधिक कारों की बुकिंग है। यानी एडवांस में ही 300 करोड़ रुपए से अधिक की कारों की बुकिंग है। इसकी वजह चीन से आने वाली चिप जो कारों लगाई जाती है, अभी भी शॉर्टेज बनी हुई है। चिप के उत्पादन की परेशानी पिछले वर्ष भी हुई थी।
हर कंपनी की कार पर वेटिंग
● सेल्टोस किआ में चार मॉडल हैं। 3 से 5 महीनों की बुकिंग चल रही है। टॉप मॉडल में 4 से 5 महीने तक की वेटिंग चल रही है।
● महिंद्रा में एक्सयूवी की 6 से 10 महीने की वेटिंग चल रही है। थार में भी 3 महीने की वेटिंग चल रही है।
● मारुति में एक से लेकर तीन महीने तक वेटिंग है। नेक्सा में 1 महीने, वैगर आर सीएनजी में डेढ़ से दो महीने की बुकिंग है।
● हुंडई में क्रेटा, ओरा की दो से ढाई महीनों की बुकिंग है।
8 से 15 लाख की कार की डिमांड
ऑटोमोबाइल कारोबारियों के मुताबिक पिछले साल से इस बार कारों की खरीदी में नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। अब लोग टॉप मॉडल खरीद रहे हैं। पहले लोग 5 से 8 लाख की कारें खरीदते थे, लेकिन अब लोग 8 से 15 लाख की कार खरीद रहे हैं। वहीं, सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी होने के कारण सीएनजी वाहनों की ओर लोगों का रूझान थोड़ा कम हुआ है।
65 फीसदी तक बढ़ गई एसयूवी की बुकिंग
फोर व्हीलर वाहनों में एसयूवी कारों की डिमांड 65 फीसदी तक बढ़ गई है। सबसे ज्यादा मांग स्कॉर्पियो, बोलेरो, एक्सयूवी और थार की है। अकेले ग्वालियर की बात करें तो यहां जुलाई में 500 से ज्यादा एसयूवी बुक हुई। आलम ये है कि मांग ज्यादा होने के कारण जिन गाडिय़ों की वेटिंग पहले से ही 4 से 6 महीने तक चल रही थी, वो बढकऱ 8 से 10 महीने तक जा पहुंची है। एसयूवी और मिनी एसयूवी वाहनों की मांग ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिल रही है।
बनी हुई है वेटिंग की परेशानी
गणेश चतुर्थी से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन के लिए फोर व्हीलर की बुकिंग अभी से शुरू हो गई है। हालांकि चिप की परेशानी के कारण वेटिंग अभी भी बनी हुई है। इसमें थोड़ा-बहुत सुधार हुआ है, डीलर कंपनियों से एक्स्ट्रा व्हीकल की मांग भी कर रहे हैं। इसके साथ ही कंपनियों ने भी गाडिय़ों की लोकेशन बढ़ाई है। आमतौर पर जुलाई-अगस्त का मौसम ऑटोमोबाइल सेक्टर में डाउन रहता है लेकिन इस बार दोगुनी बुकिंग हो रही हैं।- हरिकांत समाधिया, ऑटोमोबाइल कारोबारी
Published on:
04 Aug 2022 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग