Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में बनेगी जेडीयू-भाजपा सरकार” -बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा दावा, अखिलेश पर साधा निशाना

गोण्डा में भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बिहार में एक बार फिर जेडीयू-भाजपा की सरकार बनेगी। अखिलेश यादव के बयानों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा-सपा प्रमुख हमेशा गोलमोल बातें करते हैं। आजम खान की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया भी दिया।

less than 1 minute read
बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह

बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह

कैसरगंज के पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को दावा किया कि बिहार में जल्द ही जेडीयू और भाजपा की गठबंधन सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एनडीए ने पूर्व में बिहार को सुशासन दिया था। उसी तरह एक बार फिर एनडीए का परचम लहराएगा।

बृजभूषण शरण सिंह गोण्डा जिले के कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वीकृत एक इंटर कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाक राय रखी।
अखिलेश यादव के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी अब “सांड मुक्त” हो गया है। पूर्व सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया हमेशा गोलमोल बयान देते हैं। वहीं, प्रदेश में खाद्य विभाग की लगातार हो रही छापेमारी पर उन्होंने कहा कि लोगों को शुद्ध दूध और खाद्य पदार्थों का ही सेवन करना चाहिए। क्योंकि स्वस्थ परिवार से ही देश समृद्ध बनता है।

आजम खान को गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर मिली सुरक्षा

हरियाणा में आईपीएस अधिकारी की संदिग्ध मौत के मामले पर उन्होंने कहा कि अधिकारी की पत्नी की मांग पर निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। आजम खान को सुरक्षा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार ने गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा प्रदान की होगी। ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित रहे।

आप भी अखिलेश की तरह गोल मोल सवाल कर रहे

कर्नलगंज विधानसभा में किसी नई सियासी करवट के संकेत के सवाल पर उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “आप भी अखिलेश की तरह गोलमोल सवाल कर रहे हैं।
अंत में उन्होंने दोहराया कि बिहार की राजनीति में एनडीए एक बार फिर मजबूती से वापसी करेगा। बीजेपी-जेडीयू मिलकर प्रदेश को फिर सुशासन की राह पर आगे बढ़ाएंगे।