भारी मात्रा में बरामद पटाखा गिरफ्तार युवक सोर्स पुलिस मीडिया सेल
गोंडा जिले में दीपावली पर्व को लेकर अवैध पटाखों के निर्माण और भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने मोहल्ला पटेल नगर के रहने वाले लवकुश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 10 गत्तों में भरे लगभग 2 कुंतल 20 किलोग्राम विभिन्न प्रकार के अवैध पटाखे बरामद किए हैं।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि रविवार की रात थाना कोतवाली मनकापुर की पुलिस टीम क्षेत्र में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि पटेल नगर मोहल्ले में रहने वाला लवकुश गुप्ता अपने घर में बड़ी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर उसके घर से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए। बरामद किए गए पटाखों की मात्रा इतनी अधिक थी कि उन्हें 10 गत्तों में भरकर पुलिस थाने तक पहुंचाया गया। पुलिस का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में पटाखों का एक स्थान पर भंडारण किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि त्योहारों के दौरान अवैध पटाखों की बिक्री या भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Updated on:
13 Oct 2025 07:02 pm
Published on:
13 Oct 2025 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग