Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Green Chilli Benefits: इन 8 बीमारियों का रामबाण इलाज है हरी मिर्च, आज ही शुरू करें खाना

Green Chilli Eating Benefits: हरी मिर्च एक ऐसी चीज है जिसका उपयोग लगभग हर भोजन में किया जाता है। भारतीय रेसेपीज की बात की जाए तो हरी मिर्च सबसे अहम चीज है।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Anil Kumar

Jul 17, 2023

green_chilli_eating_benefits.png

Green Chilli Eating Benefits

Green Chilli Eating Benefits: हरी मिर्च एक ऐसी चीज है जिसका उपयोग लगभग हर भोजन में किया जाता है। भारतीय रेसेपीज की बात की जाए तो हरी मिर्च सबसे अहम चीज है। इस तीखी सब्जी का इस्तेमाल तो सभी करते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इसके फायदों के बारे में नहीं जानते हैं। सब्जी और दाल के साथ-साथ सलाद में भी इसका यूज किया जाता है। कई लोग खाने के 2-3 हरी मिर्च खा जाते हैं, लेकिन क्या ये सही है? हरी मिर्च में कई तरह के न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जैसे- विटामिन ए, विटामिन बी6, विटामिन सी, आयरन, कॉपर, पोटेशियम, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट। यही नहीं इसमें बीटा कैरोटीन, क्रिप्टोक्सान्थिन, लुटेन -जॅक्सन्थि‍न आदि स्वास्थ्यवर्धक चीजें मौजूद हैं। ऐसे में हरी मिर्च खाने से सेहत से जुड़ी कई सारी चीजों पर असर पड़ता है, तो आइए जानते हैं इसके फायदे।

यह भी पढ़ें : Kitchen Hacks: बारिश में किचन सिंक से आती है बदबू, तो ऐसे पाएं तुरंत छुटकारा

ब्लड प्रेशर कंट्रोल
हाई ब्लड प्रेशर की वजह से दिल की समस्याओं के साथ कई अन्य परेशानियां हो सकती है। हरी मिर्च में पाया जाने वाला कैप्साइसिन उच्च रक्तचाप को कंट्रोल करने में मददगार होता है। इसमें एंटीहाइपरटेंसिव गुण होते हैं। ये गुण रक्तचाप को नियंत्रित करने में फायदेमंद हो सकता है।

आंखों की रोशनी तेज
आंखों को सेहतमंद रखने के लिए हरी मिर्च काफी फायदेमंद है। मिर्च में बीटा कैरोटीन होता है जो आंखों को स्वस्थ रखने के साथ-साथ आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है। शोध में पाया गया है कि हरी मिर्च में ल्यूटिन और जेक्सैन्थिन जैसे पोषक तत्वों के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं। हरी मिर्च में पाए जाने वाले ये गुण और पोषक तत्व आंखों की सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Monsoon Hair Pack : तुरंत दूर हो जाएंगी बालों की समस्याएं, मानसून में बालों पर लगाएं ये हेयर पैक

कम करती है वजन
मोटापे के कारण इंसान को सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर हरी मिर्च का सेवन करेंगे तो ये वजन बढ़ने की परेशानी से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकती है।

कैंसर को रखे दूर
हरी मिर्च खाकर आप कैंसर को काफी हद तक दूर रख सकते हैं। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आपके शरीर की आंतरिक सफाई के साथ ही फ्री रेडिकल्स से बचाकर कैंसर के खतरे को कम करते हैं। कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसको दूर रखने के लिए हमें डॉक्टर की सलाह लेनी पड़ती है।

स्किन में फायदेमंद
हरी मिर्च विटामिन-ई से भरपूर होती है जो त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है। इससे आपके चेहरे में कसाव बना रहता है और स्किन हमेशा जवां और खूबसूरत रहती है।

यह भी पढ़ें : डायबिटीज के मरीज खरीदें ऐसे जूते, तुरंत कंट्रोल होगा शुगर लेवल

दिल की सेहत को रखे दुरूस्त
दिल को सेहतमंद रखने के लिए भी हरी मिर्च खाई जा सकती है। इसमें कैप्साइसिन नामक कंपाउंड पाया जाता है, जो मिर्च को तीखा और स्वास्थ्यवर्धक बनाता है। यह कंपाउंड हृदय रोगों की समस्या को दूर करने और हार्ट को सुरक्षा प्रदान करने में फायदेमंद हो सकता है।

पाचन क्रिया सुचारू रखे
पाचन क्रिया को सुचारू रूप से चलाने में भी हरी मिर्च अहम भूमिका निभा सकती है। शोध के अनुसार, हरी मिर्च गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकार पर सकारात्मक प्रभाव दिखा सकती है। दरअसल गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकारों में अपच के लक्षण, दस्त और कब्ज जैसी समस्याएं शामिल हैं, जो बिगड़े हुए पाचन तंत्र का परिणाम होती हैं।

यह भी पढ़ें : Kids Put Fingers In Mouth : बच्चे ऐसे ही नहीं डालते मुंह में उंगली, जानिए चौंकाने वाले कारण

सर्दी-जुकाम में उपयोगी
हरी मिर्च में Capsaicin मौजूद होता है जो हमारी नाक में मौजूदा Mucus Membranes को उत्तेजित करता है जो हमारी बंद श्वास प्रणाली को खोल देता है और सर्दी खांसी से तुरंत राहत देता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।