
बुजुर्ग की हत्या से मचा हड़कंप (Photo Source- Patrika)
Brutal Murder Case : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बिजावर थाना इलाके में आने वाले भारतपुरा गांव में सोमवार सुबह एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुजुर्ग का शव घर के बाहर खून से लथपथ हालत में मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बिजावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सामने आई शुरुआती जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं। हत्या किसने और क्यों की? इसका अभी पता नहीं चल सका है। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस टीम ने आसपास के इलाके को घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। वहीं डॉग स्क्वॉड को घटनास्थल से संभावित आरोपी के निशान तलाशने के लिए लगाया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बुजुर्ग अपने घर में अकेले रहते थे और देर रात तक किसी के आने-जाने की आहट नहीं सुनी गई थी। सुबह जब पड़ोसी घर पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा खुला देखा और भीतर खून फैला हुआ पाया।
Published on:
27 Oct 2025 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग

