Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोजाना तीन ट्रक आम खा रहे बीकानेरी, भाव कम होने पर और बढ़ेगी खपत

एक पखवाड़े में भावों में गिरावट की उम्मीद। ऐसे में ठेले वालों के पास भी भाव पूछने वाले ज्यादा और खरीददार कम वाली िस्थति है। रविवार को गुजरात के आम की आवक शुरू हो गई।

2 min read
Google source verification

बीकानेर. गर्मी की तल्खी के साथ फलों के राजा आम के लिए जी ललचाने लगा है। परन्तु इसके भाव अभी ज्यादा होने से आम लोगों की पहुंच में नहीं आया है। हालांकि अभी बीकानेर की फल-सब्जी मंडी में रोजाना करीब तीन ट्रक आम की आवक हो रही है। फल व्यापारी अभी एक पखवाड़ा में आम के भावों में गिरावट आने की उम्मीद जता रहे है। इसके साथ ही खपत भी बढ़कर पांच-छह ट्रक आम रोजाना की होने की संभावना है।

आम के भाव ज्यादा होने से लोग लंगड़े आम को खरीदने में रुची कम दिखा रहे है। सफेदा आम के भाव कम होने से ग्राहकों का रुझान इनकी तरफ ही ज्यादा है। अन्य किस्मों के आम की आवक अभी कमजोर है। ऐसे में ठेले वालों के पास भी भाव पूछने वाले ज्यादा और खरीददार कम वाली िस्थति है। रविवार को गुजरात के आम की आवक शुरू हो गई।

सात दिन में 100 से 80 पर आया सफेदा

फल सब्जी मंडी में एक सप्ताह में आम की आवक में बढ़ोतरी हुई है। इससे सफेदा आम के भाव भी गिरे हैं। सात दिन पहले जहां सफेदा 100 रुपए किलो मिलता था। अब यह 80 रुपए प्रति किलो के भाव पर आ गया है। मंडी में इस समय आम की तीन गाड़ियों की आवक हो रही है। एक गाड़ी में 20 से 25 टन आम आता है।लंगड़ा की आवक भी भरपूर

अनुमान लगाया जा रहा है कि भावों में उतार के साथ ही लंगड़ा आम की आवक में भी तेजी आ जाएगी। इस समय लंगड़ा आम के भाव 120-140 रुपए चल रहे हैं। फल सब्जी व्यापारी संजय रुबेला ने बताया कि आगामी दिनों में भावों में और गिरावट की संभावना है। इस समय गुजराती, लंगड़ा, सफेदा, हापुस तथा तोतापुरी किस्म के आम की आवक हो रही है।

फल-सब्जी मंडी में रविवार को रखेंगे अवकाश

बीकानेर. फल-सब्जी मंडी अध्यक्ष की ओर से मंडी 365 दिन खुली रखने के आदेश का विरोध हो रहा है। इसे लेकर व्यापारियों ने बैठक कर सर्वसम्मति से फल-सब्जी मंडी में प्रत्येक रविवार को पहले की तरह पूर्ण अवकाश रखने का निर्णय किया है। बैठक में नारायण सिंह भाटी, दलजीत सिंह, शिव गहलोत, किशन लाल बजाज, मुकुल झांब, जगरत झांब, मनोज अनेजा, बरकत अली, बलवान अली, शेर मोहम्मद, जावेद भाटी, आनंद पुरोहित, कैलाश अनेजा आदि मौजूद रहे।