18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों में अब विद्यार्थी संभालेंगे सफाई का जिम्मा, तैनात होंगे ‘हाइजीन मॉनिटर’

- हर कक्षा में नियुक्त होगा एक स्वच्छता कैप्टन

less than 1 minute read
Google source verification
Students will now be responsible for cleanliness in schools; 'hygiene monitors' will be appointed.

Students will now be responsible for cleanliness in schools; 'hygiene monitors' will be appointed.

राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए शिक्षा विभाग ने एक अनूठी पहल की है। प्रदेश के समस्त राजकीय विद्यालयों में अब कक्षा 4 से 12 तक की प्रत्येक कक्षा और सेक्शन में एक 'हाइजीन मॉनिटर' नियुक्त किया जाएगा। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए। खास बात यह है कि ये मॉनिटर न केवल अपनी कक्षा की सफाई पर नजर रखेंगे, बल्कि मिड-डे मील से पहले हाथ धोने और व्यक्तिगत स्वच्छता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी उठाएंगे। प्रत्येक माह के अंतिम दिन हाइजीन मॉनिटर अपनी कक्षा के साथियों के साथ दस मिनट का चर्चा सत्र आयोजित करेंगे। इसमें विद्यालय को हरा-भरा और स्वच्छ रखने के उपायों पर मंथन होगा।

कैसा होगा 'हाइजीन मॉनिटर' का ढांचा

  • - चयन और शपथ: कक्षा अध्यापक की ओर से एक 'स्वच्छता शिक्षक' नियुक्त किया जाएगा, जो इन मॉनिटर्स का मार्गदर्शन करेगा। चयनित मॉनिटर्स को प्रार्थना स्थल पर विशेष शपथ दिलाई जाएगी।
  • - रोटेशन प्रणाली: हर छह माह में मॉनिटर का दोबारा चयन होगा ताकि अन्य विद्यार्थियों को भी जिम्मेदारी का मौका मिल सके।
  • - मुख्य कार्य: डेस्क, बोर्ड और खिड़कियों की सफाई, कचरा पात्र का उपयोग सुनिश्चित करना और पेयजल टंकी की साप्ताहिक निगरानी।
  • - प्रोत्साहन: बेहतर कार्य करने वाले विद्यार्थियों को 'स्वच्छता स्टार' या 'बेस्ट हाइजीन मॉनिटर' का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।