Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व पार्षद पर फायरिंग, मोटरसाइकिल पर आए युवकों ने किए 2 से 3 बार फायर

प्रतापनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार दोपहर कांग्रेस के पूर्व पार्षद महेंद्र घबरानी ( Ex Councilor ) पर आज दोपहर उनके आवास पर फायरिंग ( Firing ) हुई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए...

less than 1 minute read
BJP councilor including supporters firing and stone pelting

भाजपा पार्षद ने समर्थकों सहित की फायरिंग व पथराव,भारी संख्या में पहुंचा पुलिस फोर्स

भीलवाड़ा। प्रतापनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार दोपहर कांग्रेस के पूर्व पार्षद महेंद्र घबरानी ( Ex Councilor ) पर आज दोपहर उनके आवास पर फायरिंग ( Firing ) हुई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए।

घर के बाहर से आई चिल्लाने के आवाजें
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर महेंद्र घबरानी बापूनगर स्थित दूल्हा हाउस के निकट अपने आवास पर थे। इस दौरान उनके घर के बाहर चिल्लाने की आवाज आई। इस पर वह जैसे ही बाहर निकले और गैलरी में आए, तब मोटरसाइकिल पर आए सवार दो युवकों ने घबरानी पर फायर ( Firing ) कर दिया। घबरानी खतरा भांपते हुए नीचे झुकने से बाल-बाल बच गए। घबरानी ने बताया उन पर 2 से 3 बार फायर किया गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस, दहशत का माहौल
पार्षद पर फायरिंग की सूचना मिलने पर प्रतापनगर थानाधिकारी भजनलाल सहित उनकी टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। वहीं फायरिंग की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

फोटो — प्रतीकात्म्क