Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दंपती से बंदूक की नोंक पर लूट कहां हुई,पढ़े पूरी खबर

30 तोला सोना और 20 हजार नगद ले गए बदमाशघर में दोनों को बनाया बंधक। बदमाशों ने घर में लूट की घटना को अंजाम दिया।

2 min read
Google source verification
Where did the couple get robbed at gunpoint, read the full news,Where did the couple get robbed at gunpoint, read the full news

Where did the couple get robbed at gunpoint, read the full news,Where did the couple get robbed at gunpoint, read the full news


बैतूल। सारनी बगडोना स्थित बालाजी बिहार कॉलोनी में मंगलवार देर रात बदमाशों ने रिटायर्ड कोल कामगार दंपती से बंदूक की नोंक पर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने दंपती को घर में ही बंधक बना लिया और 30 तोला सोना व 20 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। तीन बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिया जाना बताया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है
डब्ल्यूसीएल से रिटायर्ड कोयला कामगार रमेश पाल बगडोना की बालाजी बिहार कालोनी में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। रात 3.30 बजे के लगभग अज्ञात बदमाश घर में लगी खिडक़ी की ग्रिल काटकर घुस गए। पाल ने बताया इस दौरान पति-पत्नी की नींद खुल गई। बदमाशों के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। उनके हाथ में तलवार और कट्टा था। पाल ने बताया जैसे ही हमने बदमाशों को देखा शोर मचाने का प्रयास किया। एक बदमाश ने मेरी कनपटी पर बंदूक लगा दी। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने दोनों से आलमारी की चॉबी और मकान के दस्तावेज पूछे। चॉबी नहीं देने पर बंदूक से धमकाते रहे। बार-बार गोली मारने की बात कह रहे थे। चॉबी देने पर आलमारी में रखे लगभग 30 तोले सोने के जेवर और नगद 20 हजार रुपए निकाल लिए। जेवर और रुपए निकालने के बाद पति-पत्नी को एक कमरे में बंद कर फरार हो गए। पाल ने बताया घर में बहू के जेवर भी रखे हुए थे। जेवरों की कीमत लगभग 18 लाख रुपए हैं। बदमाशों के भागने के बाद शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोग पहुंचे। डायल 100 को भी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम भी जांच करने पहुंची। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज तलाश शुुरु कर दी है।
सदमे में हैं परिवार
बगडोना के बालाजी बिहार में बीती रात रिटायर्ड कोयला कामगार के घर नकाबपोश बदमाशों ने लूट को अंजाम देने से नगर में सनसनी मच गई है। वारदात से पीडि़त परिवार सदमे में है और कॉलोनी में भय का माहौल बना हुआ है। कॉलोनी में निवासरत सभी नागरिकों ने सुरक्षा की मांग भी की है।
अन्य दो घरों में हुई चोरी
वही बालाजी बिहार में बीते 2 दिन पहले चोरों ने दो सूने घरों को भी निशाना बनाया है। रविवार को रतन कुमार डाली के घर से अलमारी के दरवाजे तोड़ कर नगदी जेवरात लेकर गए हैं। वही एक दिन पहले देव महोबे के घर से 15000 नगद और मकान की रजिस्ट्री के कागज ले गए।
इनका कहना
15 से 20 तोला सोना और 20 हजार रुपए चोरी होना बताया है। मामला पंजीबद्ध कर घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच की है। छिंदवाड़ा की ओर टीम गठित कर रवाना कर दी गई है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर किया जाएगा।
रत्नाकर हिंगवे,टीआइ सारनी