
Standing crops in trouble due to stoppage of rain,Standing crops in trouble due to stoppage of rain
बैतूल। पिछले लगभग दस दिनों से जिले में बारिश नहीं हुई है। भादो माह की शुरुआत हो गई है। वह भी बिना बारिश के ही बीत रहा है। बारिश नहीं होने से तापमान लगातार बढ़ रहा है। स्थिति यह है कि दिन का तापमान 32 डिग्री के पास पहुंच गया है। बारिश में भी गर्मी जैसे हालत नजर आ रहे हैं। फसलों को भी बारिश की आवश्यकता है। हल्की जमीन में नमी कम होने लगी है। बारिश नहीं होनेे से उत्पादन पर भी प्रभावित हो सकता है।
सावन के माह के शुरुआती दौर में अच्छी बारिश के बाद पिछले दस दिनों से बारिश थम सी गई है। बीच में कभी-कभार हल्की बारिश हुई है। बारिश थमने से इसका कोटा भी काफी पीछे रह गया है। जिले में अभी तक 717 मिमी ही बारिश हुई है। जबकि जिले में 1083 मिमी का कोटा है। बारिश बंद होने से तापमान लगातार बढ़ रहा है। लोगों को बारिश में गर्मी का अहसास होने लगा है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री के पास पहुंच गया हैं। वही न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के ऊपर पहुंच गया हैं। घरों में लोग गर्मी से बचने पंखों का सहारा ले रहे हैं। बारिश नहीं होने से फसलों को नुकसान हो सकता है। बैतूलबाजार कृषि केन्द्र के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ वीके वर्मा ने बताया प्रेशर डाउन होने से बारिश बंद हो गई है। अभी 6 और 7 सितंबर को बारिश की संभावना है। जिस तरह से गर्मी पड़ रही है बारिश हो सकती है। फसलों के लिए बारिश की नितान्त आवश्यकता है। हल्की जमीन में नमी कम हो गई है। अभी फसलों में दाना भरने का समय है। बारिश नहीं होती है तो उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा।
आठनेर ब्लॉक में कम बारिश
बारिश के आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो सबसे कम बारिश आठनेर ब्लॉक में 381 मिमी है। वही भीमपुर ब्लॉक में सबसे अधिक 1147.2 मिमी बारिश दर्ज की है। बैतूल ब्लॉक में 688.2 मिमी, घोडड़ोंगरी ब्लॉक में 602 मिमी, चिचोली में 691.3 मिमी, शाहपुर में 545.8 मिमी,मुलताई में 668.8 मिमी, प्रभातपट्टन में 714.7 मिमी, आमला में 692 मिमी, भैंसदेही ब्लॉक में 1043 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले में अभी तक 717 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वही पिछले वर्ष जिले में इस समय तक 1295.3 मिमी बारिश हुई थी।
जिले में तापमान की स्थिति
दिनांक अधिकतम तापमान
25 अगस्त 26.5 22.2
26 अगस्त 27.5 21.7
27 अगस्त 29.2 21.7
28 अगस्त 29.5 22.0
29 अगस्त 29.5 22.0
30 अगसत 29.4 20.7
31 अगस्त 30.5 20.5
1 सितंबर 30.5 21.4
2 सितंबर 31.7 22.4
Published on:
01 Sept 2023 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग

