Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान और गैंगमेन की बेटी ने प्रदेश में किया टॉप

शिवानी इलेक्ट्रिशियन में और अंकिता ऑफिस असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर टे्रड में रही अव्वलशासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था की हैं छात्राएंमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित।  

2 min read
Google source verification
Farmer and gangman's daughter topped the state,Farmer and gangman's daughter topped the state

Farmer and gangman's daughter topped the state,Farmer and gangman's daughter topped the state

बैतूल। जिले की बेटियों ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। मुलताई ब्लॉक के छोटे से बाड़ेगांव निवासी किसान की बेटी ने इलेक्ट्रिशियन टेड्र और आमला ब्लॉक नांदपुर की बेटी ने ऑफिस असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर टे्रड में प्रदेश में टॉप किया है। दोनों ही बेटियों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया है।
ग्राम मुलताई के बाड़ेगांव निवासी शिवानी निगम ने इलेक्ट्रिशियन टे्रड में प्रदेश में टॉप किया है। शिवानी ने बताया इलेक्ट्रिशियन कोर्स दो वर्ष का होता है और दोनों वर्ष के नंबर जोडकऱ रिजल्ट बनता है। शिवानी निगम को पहले वर्ष में 600 में 578 नंबर और दूसरे वर्ष में 591 नंबर मिले हैं। इस तरह से 1200 में कुल 1169 अंक मिले हैं। छात्रा को थ्रेड थ्योरी में दोनों ही वर्ष 100 में से 100 अंक मिले हैं। इम्प्लायबिलिटी स्किल में पहले वर्ष में 50 में 50 और दूसरे वर्ष 50 में से 46 नंबर मिले हैं। छात्रा को कुल 97.41 प्रतिशत अंक मिले हैं। शिवानी ने बताया आईटीआई में अच्छी पढ़ाई होती थी। हार्ट फुलनेस का शिविर भी लगता था। इसे करने के बाद पढ़ाई में एकाग्रता बनी रहती थी। इससे भी काफी मदद मिली है। आईटीआई में शिक्षक समय-समय विशेषज्ञ लोगों के लेक्चर भी कराते थे। आईटीआई से आने के बाद चार से पांच घंटे रोज पढ़ती थी। शिवानी ने बताया उसे उम्मीद नहीं थी कि वह प्रदेश में टॉप करेगी। प्रदेश में टॉप आने पर बहुत खुशी हो रही है। छात्रा ने बताया कि उसके पिता सुनैन निगम खेती करते हैं। तीन से चार एकड़ खेती है। बड़ी बहन नेहा एमएससी कर रही है। वही भाई सत्यम भी इलेक्ट्रिशियन से आईटीआई कर चुका है। उसने भी 85 प्रतिशत अंक लिए थे।

अंकिता ने किया टॉप
आमला ब्लॉक के ग्राम नांदपुर निवासी अंकिता मसाने ने ऑफिस असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर टे्रड में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अंकिता ने बताया यह कोर्स एक वर्ष का होता है। 600 में से 570 अंक हासिल किए हैं। अंकिता के पिता सुखलाल रेलवे में गैंग मेन है। अंकिता के पांच भाई-बहन है। अंकिता ने बताया उसे भरोसा नहीं था कि वह प्रदेश में टॉप करेगी। पढ़ाई में शिक्षकों ने बहुत मदद की है। रोजाना आईटीआई के अलावा तीन से चार घंटे पढ़ाई करती थी। अंकिता ने बताया कि आईटीआई में जो भी पढ़ाया जाता है। उसे ध्यान से पढऩा चाहिए। मेहनत करनी चाहिए,सफलता जरुर मिलती है।

छात्राओं को कराया जाता है मेडिटेशन
आईटीआई के प्राचार्य आरएस पंडागरे ने बताया दोनों छात्राओं शिवानी निगम और अंकिता मसाने ने अपने टे्रडों में प्रदेश में टॉप किया है। मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने भोपाल के रविन्द्र भवन में हुए दीक्षांत समारोह में दोनों को सम्मानित किया है। प्राचार्य ने बताया दोनों ही छात्राएं पढ़ाई के प्रति गंभीर थी। आईटीआई में छात्राओं के लिए विषय विशेषज्ञों के लेक्चर कराए जाते हैं। मेडिटेशन कराया जाता है।