Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, हादसे में एक दर्जन महिलाएं घायल

धरनावदा मार्ग पर सोमवार शाम बांके बिहारी चौराहे के पास ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई, इससे उसमें सवार एक दर्जन महिलाएं घायल हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Oct 27, 2025

धरनावदा मार्ग पर सोमवार शाम बांके बिहारी चौराहे के पास ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई, इससे उसमें सवार एक दर्जन महिलाएं घायल हो गई।

source patrika photo

बांके बिहारी चौराहे के पास हादसा, चार गंभीर का बारां में हो रहा उपचार

छबड़ा. धरनावदा मार्ग पर सोमवार शाम बांके बिहारी चौराहे के पास ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई, इससे उसमें सवार एक दर्जन महिलाएं घायल हो गई। इनको उपचार के लिए छबड़ा भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चार महिलाओं को बारां अस्पताल रैफर कर दिया गया।

मप्र के धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे

नयागांव निवासी लोग मप्र के बमुलिया में मोती महाराज के धार्मिक स्थल पर कार्यक्रम से लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सोमवार शाम को लगभग 5 बजे मोतीपुरा स्थित बांके बिहारी चौराहे के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे उसमें सवार फूली बाई (45), रवीना (17), विशाखा (15), राधा बाई (50), गीता बाई (65), राज बाई (35), बादाम बाई (65), मीना बाई (25), गंगा बाई (60), धन्नी बाई (60), मांगी बाई (28) व रीना बाई 35 घायल हो गई। बापचा पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को छबड़ा भर्ती कराया गया। जहां से गम्भीर अवस्था के चलते फूली बाई, गीता बाई, राज बाई व रीना बाई को प्राथमिक उपचार के बाद बारां रैफर कर दिया गया। अन्य घायलों का उपचार छबड़ा चिकित्सालय में जारी है।