Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : दिवाली से पहले राजस्थान के 10,000 आदिवासी युवाओं को बड़ा झटका, बांसवाड़ा में खनन का ठेका हुआ रद्द

Rajasthan : बांसवाड़ा जिले में करीब 700 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रस्तावित मैंगनीज खनन का सपना टूट गया है। लापरवाही की वजह से बांसवाड़ा में खनन का ठेका रद्द किया गया। रोजगार की उम्मीद लगाए दस हजार आदिवासी युवा मायूस हो गए हैं।

2 min read
Diwali Rajasthan 10,000 tribal youth big setback Banswara mining contracts cancelled

फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan : बांसवाड़ा जिले में करीब 700 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रस्तावित मैंगनीज खनन का सपना टूट गया है। खान विभाग ने टेंडर लेने वाली कंपनी की लापरवाही के चलते न केवल परियोजना रद्द कर दी, बल्कि 9.5 करोड़ रुपए की गारंटी राशि भी जब्त कर ली है। इस फैसले से इलाके के करीब 10,000 आदिवासी युवाओं के संभावित रोजगार पर ग्रहण लग गया है। जिन दो Žब्लॉकों में खनन होना था, वहां अब सन्नाटा है और स्थानीय लोगों की उम्मीदें फिर से धुंधली हो गई हैं।

विभाग अब नए सिरे से नीलामी की तैयारी कर रहा है। जिले में मैंगनीज के विशाल भंडार हैं। इस खनन परियोजना को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह था। उम्मीद थी कि खनन शुरू होने से इलाके की आर्थिक तस्वीर बदलेगी तथा आदिवासी युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा।

टेंडर की शर्तें नहीं की पूरी

टेंडर प्रक्रिया पूरी होने और करोड़ों रुपए की राशि जमा होने के बाद परियोजना सुचारू रूप से आगे बढ़ती दिख रही थी, लेकिन कंपनी की ओर से एमएल (माइनिंग लाइसेंस) की शर्तों का पालन नहीं करने पर विभाग ने कार्रवाई की। रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के बाद टेंडर निरस्त करने का निर्णय लिया गया। जानकारी के अनुसार, कंपनी को 30 दिन में कार्य पूर्ण करना था, लेकिन 150 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शर्तें पूरी नहीं की गईं।

कंपनी की लापरवाही बनी बड़ी वजह

सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने बोली के अनुसार 9.5 करोड़ रुपए की गारंटी राशि जमा कर दी थी। टेंडर की शर्तों के तहत उसे निश्चित समय-सीमा में पर्यावरणीय स्वीकृतियां, खनन पट्टा दस्तावेज और अन्य औपचारिकताएं पूरी करनी थीं। विभाग ने कई बार नोटिस दिए, लेकिन कंपनी प्रतिक्रिया संतोषजनक नहीं रही।

दो ब्लॉक हुए थे नीलाम

रूपाखेड़ा में 473.5 हे€टेयर और तांबेसरा में 241 हे€टेयर क्षेत्र के दो Žब्लॉक नीलाम किए गए थे। अब नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। संभावना है कि विभाग इन ब्लॉकों को छोटे हिस्सों में विभाजित कर पुन: नीलामी करेगा, ताकि लघु कंपनियां भी इसमें भाग ले सकें।

विस्तृत रिपोर्ट सरकार को भेजी

विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी गई है। आगे की कार्रवाई मुख्यालय से होगी।
गौरव मीणा, खनिज अभियंता, खनिज विभाग बांसवाड़ा