Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैदल सैनिकों के साहस, वीरता और बलिदान के सम्मान में दौड़े लोग

इन्फैंट्री दिवस हर वर्ष 27 अक्टूबर को भारतीय थलसेना के पैदल सैनिकों के साहस, वीरता और बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification

मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर (एलआइआरसी), बेलगावी ने भारतीय सेना के 79वें इन्फैंट्री दिवस Infantry Day के उपलक्ष्य में शिवाजी स्टेडियम में शौर्यवीर रन का आयोजन किया।

बेलगावी के नागरिक समुदाय के सेवारत कर्मियों, पूर्व सैनिकों, परिवारों, छात्रों, बच्चों और फिटनेस प्रेमियों ने टाइम्ड रन (10 किमी), फन रन (5 किमी) और हाफ मैराथन (21 किमी) में भाग लिया।मराठा एलआइआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर जॉयदीप मुखर्जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह दौड़ वास्तव में इन्फैंट्री की भावना का प्रतीक होने के साथ-साथ साहस, सहनशक्ति और एकता का उत्सव है। एक दौड़ से कहीं अधिक, यह सैनिकों और नागरिकों के बीच एकता की एक प्रेरक अभिव्यक्ति थी।

इन्फैंट्री दिवस हर वर्ष 27 अक्टूबर को भारतीय थलसेना के पैदल सैनिकों के साहस, वीरता और बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है।