
रोते बिलखते परिजन फोटो सोर्स पत्रिका
बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र के मदरहवा गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। खेत से चारा लाने निकले पिता-पुत्र की बैलगाड़ी तालाब में गिरने से मौत हो गई। हादसे में दोनों बैल भी डूबकर मर गए।
बलरामपुर जिले के मदरहवा गांव के रहने वाले 60 वर्षीय सहज राम अपने 24 वर्षीय बेटे भोलाराम उर्फ दीपक के साथ सुबह करीब सात बजे खेतों से चारा लेकर लौट रहे थे। रास्ते में तालाब किनारे बना संकरा और गड्ढों से भरा मार्ग पार करते समय बैलगाड़ी का पहिया फिसल गया। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि दोनों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। ग्रामीणों ने शोर सुनते ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। थोड़ी देर बाद पुलिस भी पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। पहले सहज राम का शव निकाला गया। जबकि भोलाराम का शव गोताखोरों की सहायता से बरामद किया गया।
इस दर्दनाक हादसे से गांव में मातम पसर गया। मृतक सहज राम के दो बेटे हैं। स्वामीनाथ और भोलाराम। स्वामीनाथ मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। जबकि भोलाराम पिता के साथ खेती-किसानी में सहयोग करते थे। भोलाराम के दो छोटे बच्चे हैं। हादसे की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी भी गांव पहुंचे। घटना की जानकारी ली।
Published on:
27 Oct 2025 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग

