ग्राम कांदुल में बवासीर बीमारी का इलाज के दौरान इंजेक्शन लगाने के बाद इंफेक्शन की वजह से एक निजी अस्पताल में 40 वर्षीय मरीज सुुभाष जगबंधु की मौत हो गई। मामले में क्लीनिक संचालक डॉ. रेखराम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें :
पुलिस के अनुसार मृतक मरीज के पिता की रिपोर्ट पर छत्तीसगढ़ राज्य उपचर्या गृह एवं रोजोपचार संबंधी स्थापना अनुज्ञापन अधिनियम 2010 की धारा 12, आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा 24, बीएनएस की धारा 105 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार ग्राम हज्जूधटोला चिल्हाटी जिला मोहला मानपुर निवासी आनंद राव जनबंधु ने जानकारी दी कि बेटे सुभाष जनबंधु को बवासीर होने पर 8 मई को इलाज कराने ग्राम कांदुल स्थित क्लीनिक में ले गया था। डॉक्टर ने अलग-अलग स्थानों पर 9 इंजेक्शन लगाया। इससे शौच के दौरान ज्यादा मात्रा में ब्लड निकलने से पेट फूलने लगा। स्थिति खराब होने पर इलाज कराने अंबागढ़ चौकी के शासकीय अस्पताल ले गए। वहां से रेफर करने पर जिला अस्पताल राजनांदगांव और वहां से भी रेफर करने पर शंकराचार्य अस्पताल भिलाई में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 11 मई को मौत हो गई।
यह भी पढ़ें :
मामले की जांच एसडीओपी गुंडरदेही ने की। जांच में पाया कि डॉ. रेखराम साहू की डिग्री का छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्रेशन नहीं है। सुभाष जनबंधु को लापरवाहीपूर्वक इंजेक्शन लगाया था जिससे सुभाष जनबंधु की मृत्यु हो गयी। आरोपी की पतासाजी कर थाना लाकर पूछताछ की गई। आरोपी डॉ. रेखराम साहू पिता स्व. खेदूराम साहू (54) साकिन कांदुल थाना अर्जुंदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
संबंधित विषय:
#Crime
भिलाई स्टील प्लांट
Big news
Breaking News
BSP
cg breaking news
cg crime
cg hindi news
cg latest news
cg news
cg news in hindi
cg patrika news
chhattisgarh
Chhattisgarh news
CM Vishnu Deo Sai
crime
crime news
crimenews
Deputy CM Arun Sao
Deputy CM Vijay Sharma
health
Health department
health news
patrika news
patrika news in hindi
रायपुर
Published on:
19 Sept 2025 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग