Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून विदाई की तैयारी! 1316 मिमी बारिश से लबालब हुए जलाशय, गर्मी में नहीं होगी पानी की किल्लत…

CG News: बालोद जिले में इस बार अच्छी बारिश होने से जिले के सभी प्रमुख जलाशय शत प्रतिशत भरे हुए हैं। हालांकि मानसून की विदाई भी जल्द होने वाली है।

less than 1 minute read
मानसून विदाई की तैयारी! 1316 मिमी बारिश से लबालब हुए जलाशय, गर्मी में नहीं होगी पानी की किल्लत...(photo-patrika)

मानसून विदाई की तैयारी! 1316 मिमी बारिश से लबालब हुए जलाशय, गर्मी में नहीं होगी पानी की किल्लत...(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में इस बार अच्छी बारिश होने से जिले के सभी प्रमुख जलाशय शत प्रतिशत भरे हुए हैं। हालांकि मानसून की विदाई भी जल्द होने वाली है। लेकिन बीते दिनों हुई बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। अधिकांश किसानों के खेतों में धान की बालियां निकल आई है। बारिश के कारण फसल खेतों में गिर गई है।

CG News: किसानों व जिले के लिए बड़ी राहत

सिंचाई विभाग के ईई पीयूष देवांगन ने कहा कि इस बार अच्छी बारिश होने से तांदुला जलाशय सहित सभी प्रमुख जलाशय ओवरलो हो रहे हैं। जलाशयों के बेहतर जलभराव के कारण इस बार किसानों के अलावा जिलेवासियों व पड़ोसी जिले के किसानों के लिए बड़ी राहत है। निस्तारी व पेयजल की समस्या भी नहीं होगी।

11 साल बाद जिले में 1316 मिमी हुई बारिश

जिले में इस साल मानसून सीजन एक जून से लेकर अब तक 1316.9 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। ऐसी सुखद स्थिति 11 साल में पहली बार बनी। इसके पहले वर्ष 2022 में 1285.8 मिमी औसत बारिश हुई थी।