Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी की रहस्यमयी मौत, किराए के मकान में बेड के नीचे औंधे मुंह पड़ा मिला शव

बहराइच के नाजिरपुरा नई बस्ती में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी राकेश प्रसाद मतवर्धन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। बेड के नीचे औंधे मुंह पड़े शव ने इलाके में सन्नाटा फैला दिया। पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी।

less than 1 minute read
Bahraich-news

फोटो सोर्स ट्विटर अकाउंट

बहराइच जिले में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी। मंगलवार सुबह नाजिरपुरा नई बस्ती के किराए के मकान में उनका शव कमरे में बेड के पास औंधे मुंह पड़ा पाया गया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक राकेश प्रसाद मतवर्धन गोरखपुर के सिंघरिया शिवपुर रोड के निवासी थे। वर्तमान में बहराइच के सीएमएसडी स्टोर में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात थे। वे नाजिरपुरा नई बस्ती में अकेले किराए के मकान में रह रहे थे। सोमवार रात वे सामान्य रूप से खाना खाकर सो गए। और दरवाजा बंद कर दिया। सुबह घर पर काम करने वाले रामू जब उनकी आवाज लगाने पहुंचे। तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को सूचना दी। घटना स्थल पर तिकोनी बाग चौकी के प्रभारी अजय सिंह और स्थानीय लोग पहुंचे। दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। कमरे में अधिकारी का शव बेड के नीचे पड़ा मिला।

सीएमओ बोले- पीएम रिपोर्ट के बाद खुलेगा मौत का राज

मौके पर पहुंचे सीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि मौत के कारणों का पता केवल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लग सकेगा। मृतक के परिजन बहराइच के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्ध परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है।