Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Numerology Secrets : मूलांक 1, 3, 5 या 9: निवेश और व्यापार में कौन सा मूलांक दिला सकता है सबसे ज्यादा मुनाफा

Numerology Secrets : जानें कौन से मूलांक वाले बनते हैं सबसे सफल व्यापारी और निवेशक।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Manoj Vashisth

Oct 23, 2025

Numerology Secrets

Numerology Secrets : आइए, जानते हैं वो कौन से 4 चमत्कारी मूलांक हैं, जो निवेश और व्यापार की दुनिया में सबसे आगे रहते हैं (फोटो सोर्स: AI image@Gemini)

Numerology Secrets : क्या आप जानते हैं कि आपकी जन्मतिथि (Birthday) के अंकों में आपके व्यापारिक भविष्य का गहरा राज छिपा है? अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार, कुछ मूलांक वाले लोग जन्म से ही बिजनेस के महारथी होते हैं। इनके अंदर रिस्क लेने की हिम्मत, लीडरशिप (नेतृत्व) की कला और तेज दिमाग का ऐसा गजब का कॉम्बिनेशन होता है कि मुनाफा इनके कदम चूमता है।

आइए, जानते हैं वो कौन से 4 चमत्कारी मूलांक हैं, जो निवेश और व्यापार की दुनिया में सबसे आगे रहते हैं:

मूलांक 1: जन्मजात लीडर जो लेते हैं सही फैसले

अगर आपकी जन्म तारीख 1, 10, 19 या 28 है, तो आपका मूलांक 1 है। मूलांक 1 वालों को सूर्य का साथ मिलता है, जो इन्हें आत्मविश्वास और जबरदस्त नेतृत्व क्षमता देता है।

सफलता का मंत्र: ये लोग हर काम में पहल (Initiative) करते हैं और किसी भी प्रोजेक्ट को लीड करने की क्षमता रखते हैं। इनकी निर्णय लेने की शक्ति कमाल की होती है, जिसकी वजह से ये अक्सर सही समय पर सही निवेश करके आगे निकल जाते हैं। इन्हें जोखिम (Risk) लेने से डर नहीं लगता और यही खूबी इन्हें एक सफल और दूरदर्शी व्यापारी (Visionary Businessman) बनाती है।

मूलांक 3: मार्केटिंग के मास्टर, जो बातों से जीतते हैं दुनिया

जिन लोगों का जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 3 होता है। यह अंक देवगुरु बृहस्पति (Jupiter) से जुड़ा है, जो ज्ञान, विस्तार और बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल (बातचीत की कला) प्रदान करता है।

सफलता का मंत्र: मूलांक 3 वाले लोग नए और मौलिक व्यापारिक विचारों (Unique Business Ideas) के भंडार होते हैं। इनकी जुबान में जबरदस्त मिठास और आकर्षण होता है, जिसकी बदौलत ये ग्राहक से तुरंत तालमेल बिठा लेते हैं और अपना काम निकलवाना बखूबी जानते हैं। बिजनेस में मार्केटिंग और डीलिंग (Dealing) के लिए ये कौशल बहुत जरूरी है, जो इन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाता है।

मूलांक 5: साहसी और स्वतंत्र सोच वाले, जो जोखिम को मानते हैं मौका

अगर आपकी जन्म तारीख 5, 14 या 23 है, तो आपका मूलांक 5 है। यह अंक बुध (Mercury) ग्रह से प्रभावित होता है, जो इन्हें तेज बुद्धि और व्यापारिक समझ देता है।

सफलता का मंत्र: मूलांक 5 के लोग स्वभाव से बहुत साहसी और स्वतंत्र विचारों के मालिक होते हैं। ये किसी के दबाव में काम करना पसंद नहीं करते और अपने नियम खुद बनाते हैं। इनकी सबसे बड़ी ताकत इनकी बेहतर निर्णय शक्ति है, जो इन्हें व्यापार में तेजी से आगे रखती है। ये हर बदलाव को तुरंत स्वीकार कर लेते हैं और अपने बिजनेस को नई दिशा देते हैं। ये शेयर बाजार या उतार-चढ़ाव वाले व्यापारों में अच्छा मुनाफा कमाते हैं।

मूलांक 9: निडर और कर्मठ, जो हर चुनौती को करते हैं पार

जिन लोगों का जन्म 9, 18 या 27 तारीख को होता है, उनका मूलांक 9 होता है। इस अंक पर मंगल (Mars) का प्रभाव होता है, जो इन्हें ऊर्जा, साहस और काम के प्रति जुनून देता है।

सफलता का मंत्र: मूलांक 9 वाले लोग चुनौतियों से कभी नहीं घबराते। रिस्की प्रोजेक्ट्स और साहसिक निवेश करना इन्हें पसंद है और हैरान करने वाली बात यह है कि ये अक्सर ऐसे कार्यों में भी अच्छा पैसा कमाते हैं। इनकी ऊर्जा और काम के प्रति समर्पण (Dedication) इन्हें व्यापार में लगातार सक्रिय रखता है, जिससे ये लंबी रेस के घोड़े साबित होते हैं।

Disclaimer: यह जानकारी धार्मिक आस्था और अंक ज्योतिष की लोक-मान्यताओं पर आधारित है। हमारा उद्देश्य केवल ज्ञान साझा करना है, किसी भी बात की सत्यता का वैज्ञानिक प्रमाण नहीं दिया जा रहा है। कृपया किसी भी बड़े निवेश या निर्णय से पहले अपने विवेक का उपयोग करें।