अलवर भर्तृहरि बाबा के पावन धाम में आयोजित लक्खी मेले में शनिवार को श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे, जिनमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से लगभग दोगुनी रही। भक्त नाचते-गाते व झूमते और "भर्तृहरि बाबा की जय" के जयकारे लगाते हुए भक्ति में लीन नजर आए।
अकबरपुर से लेकर भर्तृहरि तक रास्ते भर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए भंडारे और प्याऊ लगाए गए हैं। यहां आने वाले भक्तों के लिए भोजन, पानी और शीतल पेय की व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। भक्त बाबा को दूध, दही और घी का भोग अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने कुशालगढ़ से लेकर भर्तृहरि गेट तक वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की है।
Published on:
30 Aug 2025 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग