घायल बालक (फोटो - पत्रिका)
अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के सीताराम मंदिर के पास माली मोहल्ला में एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 6 वर्षीय मासूम तन्मय पुत्र नरेंद्र कुमार पर एक पागल कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। हमले में बच्चे का एक गाल बुरी तरह फट गया, जबकि पैर पर भी गहरा घाव हो गया। गंभीर हालत में उसे गोविंदगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे तुरंत अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
डॉक्टरों ने बच्चे के चेहरे और पैर पर कुल 14 टांके लगाए हैं। जानकारी के अनुसार तन्मय किराने की दुकान से सामान लेने घर के पास गया था। तभी रास्ते में पागल कुत्ते ने पहले पैर में काटा और फिर चेहरे पर झपट पड़ा। बच्चे की चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़े और कुत्ते को खदेड़कर मासूम को बचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ ही सेकंड में कुत्ता बच्चे का चेहरा बुरी तरह नोच चुका था। ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय पर लोग नहीं पहुंचते तो मासूम की जान पर बन सकती थी। हमले के बाद बच्चे के मुंह पर कई जगह काटने के निशान देखे जा सकते हैं। घटना के बाद पूरे गांव में कुत्ते के डर से दहशत का माहौल है।
Published on:
17 Oct 2025 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग