Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम के सामने खोया आपा, बोले– ‘तुम भी मुझे पसंद नहीं हो…’

व्हाइट हाउस में ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के राजदूत केविन रड पर पुरानी टिप्पणियों को लेकर तंज कसा।

2 min read

भारत

image

Devika Chatraj

Oct 21, 2025

Donald Trump

ट्रंप ने खोया आपा (ANI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को व्हाइट हाउस (White House) में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान पुरानी कटुता को फिर से उछाल दिया। बैठक के दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के सवाल पर ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के राजदूत केविन रड (Kevin Rudd) को सीधे निशाना बनाते हुए कहा, "मुझे तुम पसंद नहीं आते, और शायद कभी न आओ।" यह बयान बैठक कक्ष में मौजूद सभी लोगों के बीच हंसी का कारण बना, लेकिन राजनीतिक हलकों में इसे ट्रंप की अप्रत्याशित नाराजगी का प्रतीक माना जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

बैठक कैबिनेट रूम में हो रही थी, जहां अल्बनीज और उनका प्रतिनिधिमंडल ट्रंप तथा उनके वरिष्ठ सहायकों के साथ बैठा था। एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि क्या उन्हें अल्बनीज सरकार के बारे में कोई चिंता है, खासकर राजदूत रड के अतीत के आलोचनात्मक बयानों को लेकर। ट्रंप ने शुरुआत में कहा, "मुझे उसके बारे में कुछ नहीं पता।" लेकिन जब अल्बनीज ने रड की ओर इशारा किया, जो ठीक सामने बैठे थे, तो ट्रंप ने तुरंत पलटवार किया।

वायरल हो रहा वीडियो

ट्रंप के इस बयान का वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां यूजर्स ने इसे "ट्रंप का क्लासिक स्टाइल" तो कुछ ने "कूटनीतिक असहजता" करार दिया। बैठक के बाद रड ने निजी तौर पर ट्रंप से माफी मांगी, और ट्रंप ने कथित तौर पर उन्हें "क्षमा" कर दिया।

घटना का पूरा बैकग्राउंड

केविन रड, जो लेबर पार्टी से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री रह चुके हैं, ने 2020 में सोशल मीडिया पर ट्रंप को "अमेरिकी इतिहास का सबसे विनाशकारी राष्ट्रपति" कहा था। ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद नवंबर 2024 में रड ने ये पोस्ट डिलीट कर दिए थे, लेकिन ट्रंप ने अभियान के दौरान रड को "घिनौना" बताते हुए कहा था कि वह राजदूत के रूप में ज्यादा दिन नहीं टिकेंगे।

बैठक सफल हुई

हालांकि यह वाकया चोरी-चोरी चर्चा में रहा, लेकिन बैठक समग्र रूप से सकारात्मक रही। ट्रंप ने AUKUS समझौते (अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच परमाणु-पनडुब्बी सौदा) को समर्थन दिया और 8.5 अरब डॉलर के दुर्लभ खनिजों (रेर अर्थ्स) समझौते पर हस्ताक्षर किए।