“गंगा की लहरों में अतीत के हजारों वर्षों की कहानियां बहती हैं। यह वो नगरी है, जहाँ मृत्यु भी मोक्ष का द्वार बन जाती है, दोस्तों इसका नाम है काशी… दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर, जिसे हम वाराणसी के नाम से भी जानते हैं। यह शहर सिर्फ ईंट-पत्थरों की बस्ती नहीं, बल्कि यह आत्मा की शांति और आध्यात्मिकता का केंद्र है। आज हम आपको लेकर चलेंगे इस दिव्य नगरी की एक अद्भुत यात्रा पर।”