9 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

टोंक

Weather Update टोंक में भारी बारिश, बाढ़ जैसे हालात ! कई कॉलोनी जलमग्न, निवाई में 167 एमएम बरसात

Weather Update टोंक में भारी बारिश, बाढ़ जैसे हालात ! कई कॉलोनी जलमग्न, निवाई में 167 एमएम बरसात

Weather Update टोंक जिले में मंगलवार देर रात से शुरू हुआ झमाझम बरसात का दौर बुधवार दोपहर तक जारी रहा। ऐसे में जिला मुख्यालय की कई निचली कॉलोनियां जलमग्न हो गई। इन कॉलोनियों के घरों में पानी घुस गया। वहीं मंडावर और निवाई के दत्तवास गांव में तो बाढ़ जैसे हालात हो गए।

कलक्टर ने लिया हालात का जायजा

जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर हालात का जायजा लिया। कलक्टर प्रशासनिक अमले के साथ शहर के मुख्य बाजार, कबाड़ बाजार समेत कई कॉलोनियों में पहुंचीं। कलेक्टर गलियों में भरे पानी से होते हुए लोगों तक पहुंची और जलभराव सहित अन्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। कलक्टर ने कहा कि पानी निकास में जो भी कमियां सामने आई है उसे जल्द से जल्द सही कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानसून पूर्व नगर परिषद की ओर से कराई गई सफाई और टेक्नीकल पॉइंट की रिपोर्ट लेकर आगे कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि प्राकृतिक बहाव क्षेत्र जहां भी अवरुद्ध है उन स्थानों से सफाई कराकर वहां से जलनिकासी सुचारू की जाएगी। गौरतलब है कि जिले में बरसात का दौर तो पहले से भी जारी है। लेकिन मंगलवार रात दो बजे बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ।

निवाई में 167 MM,अलीगढ़ में 101 MM बारिश

बुधवार सुबह 8 बजे तक निवाई में 167 एमएम और टोंक में 65 एमएम, अलीगढ़ में 101 एमएम और उनियारा में 91 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। इधर लोगों ने भी कॉलोनियां कई रास्तों में जलभराव की समस्या से हो रही परेशानी से अवगत कराया। लोगों ने कहा कि जलभराव हो जाने और पानी निकासी अवरुद्ध होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश का पानी भर जाने से आवागमन भी ठप सा रहा वहीं यातायात भी प्रभावित रहा। काफी दुकानें भी इस दौरान बंद नजर आईं।

Weather Update