Bisalpur Dam बीसलपुर बांध से बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। इस दौरान बनास नदी से जुड़े मार्गों पर कोई हादसा ना हो प्रशासन इस इंतजाम में जुट गया है। शनिवार को देवली और टोडारायसिंह उपखंड प्रशासन ने राजमहल बनास नदी रपट पर लोगों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी। रपट पर मिट्टी और कांटे लगा दिए गए जिससे इधर से कोई आवागमन ना करे। वहीं दूनी थाना प्रभारी हेमंत जनागल भी बनास नदी मार्ग के निरीक्षण पर पहुंचे।
बनास नदी की रपट पर आवाजाही रोकी
बनास किनारे पुलिस के जवान भी तैनात रहे। बनास के दूसरे किनारे पर टोडारायसिंह प्रशासन की ओर से पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। लोग बनास के एक किनारे से दूसरे किनारे पर पहुंचने के लिए अब नाव का सहारा लेकर नदी पार कर रहे है। देवली तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बांध के गेट खोलने के दौरान बहे युवक का शव 39 घंटे बाद मिला । मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए बांध से कभी भी पानी निकासी बढ़ाई जा सकती है। बीसलपुर बांध से 24 जुलाई से शुरू की गई बनास नदी में पानी की निकासी शनिवार को तीसरे दिन भी लगातार जारी रही। तीसरे दिन बांध के गेट संख्या 10 को एक मीटर तक खोलकर 6 हजार 10 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।
6 हजार 10 क्यूसेक पानी की निकासी
बांध परियोजना के सहायक अभियंता दिनेश बैरवा ने बताया कि बांध का गेज पूर्ण जलभराव 315.50 आर एल मीटर है। बांध के केचमेंट एरिया से हो रही अतिरिक्त पानी की आवक को देखते हुए पानी निकासी की जा रही है। अब तक बांध से 887.797 एमसीएफटी पानी छोड़ा जा चुका है। बांध में ज्यादा पानी डाई नदी से पहुंच रहा है। वहीं बीसलपुर बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज घटकर शनिवार शाम 2.80 मीटर दर्ज किया गया है। बांध से बनास नदी में छोड़ा जा रहा पानी टोंक से आगे ईसरदा बांध को पार कर चम्बल नदी के निकट पहुंच गया है।