9 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

टोंक

Bisalpur Dam से प्रति सैकंड छोड़ा 84,140 क्यूसेक पानी, 1 लाख लोग पहुंचे देखने ! ट्रैफिक जाम, बना तीसरा रेकॉर्ड !

Bisalpur Dam से प्रति सैकंड छोड़ा 84,140 क्यूसेक पानी, 1 लाख लोग पहुंचे देखने ! ट्रैफिक जाम, बना तीसरा रेकॉर्ड !

Bisalpur Dam के केचमेंट एरिया में पिछले 24 घंटे में हुई झमाझम बारिश के कारण बांध में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है। वहीं बनास में पानी की निकासी भी लगातार बढ़ाई जा रही है। बांध परियोजना के सहायक अभियंता दिनेश बैरवा ने बताया कि रविवार शाम 5 बजे बांध के चार गेट खोलकर बनास नदी में प्रति सैकंड 24 हजार 40 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। रविवार रात 9 बजे फिर से बढ़ाकर छह गेट खोलने के साथ ही पानी की निकासी 72 हजार 120 क्यूसेक प्रति सैकंड कर दी गई। सोमवार सुबह 8 बजे तक उन्हीं गेटों को कम करते हुए पानी की निकासी 60 हजार 100 क्यूसेक रख दी गई। सोमवार दोपहर बाद वापस बढ़ाकर 72 हजार 120 क्यूसेक प्रति सैकंड की गई है। सोमवार दोपहर बांध के गेट संख्या 8 और 13 को एक-एक मीटर, गेट संख्या 9 व 12 को दो-दो मीटर और गेट संख्या 10 व 11 को तीन-तीन मीटर तक खोलकर प्रति सैकंड 72 हजार 120 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।

84 हजार 140 क्यूसेक प्रति सैकंड पानी निकासी

सोमवार शाम 5 बजे फिर से बढ़ाकर 84 हजार 140 क्यूसेक प्रति सैकंड कर दी गई है। इस वर्ष बांध से अब तक कुल 7.768 टीएमसी पानी की निकासी बनास नदी में की जा चुकी है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान कुल 120 एम एम बारिश दर्ज की गई है वही सीजन की अब तक कुल 753 एम एम बारिश दर्ज की जा चुकी है। जो बांध बनने के बाद से लेकर अब जुलाई माह में बांध क्षेत्र में सबसे सर्वाधिक बारिश होने का रिकॉर्ड बन चुका है। इसी प्रकार जल भराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज भी एक बार बढ़त बनाने लगा है।

बीसलपुर बांध को भरने वाली त्रिवेणी नदी का गेज 4.50 मीटर पर पहुंचा

त्रिवेणी का गेज रविवार तक 2.80 मीटर चल रहा था जो सोमवार को 4.50 मीटर पर चल पड़ा । वही जलभराव में सहायक डाई व खारी नदियां भी उफान पर चल रही है। बीसलपुर बांध से हो रही पानी निकासी देखने और वन सोमवार के चलते दिनभर यहां लोगों की भीड़ रही।

पहुंचे एक लाख से अधिक लोग

बांध परियोजना के अनुसार बांध स्थल पर दिनभर में करीब एक लाख से अधिक लोग बीसलपुर बांध स्थल पर पहुंचे। बांध से पानी की निकासी को निहारा। वन सोमवार के कारण लोग गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर से लेकर पुलिस चौकी तक लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र में दिनभर यातायात जाम की स्थिति बनी रही। वाहनों की लम्बी कतारें लगी रही। शाम होने के बाद भीड़ कम होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Bisalpur Dam