उत्तरी चेन्नई के कोरुगपेट क्षेत्र में आरके नगर पुलिस स्टेशन के निजी प्लास्टिक कार्ड कारखाने में भीषण आग लग गई जिसका धुआं मीलों दूर तक देखा गया। इस कारखाने में कार्डबोर्ड व अन्य प्लास्टिक वस्तुओं का निर्माण होता है। ऐसे में दोपहर कारखाने के भीतर गोदाम में अचानक आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया।आग धीरे-धीरे फैलती गई और वहां रखे प्लास्टिक और गत्तों ने भी आग पकड़ ली। इससे काले धुएं का एक विशाल बादल उत्पन्न हो गया, जिससे जनता को भारी असुविधा हुई क्योंकि पूरा क्षेत्र काले धुएं से घिर गया था। इससे स्थानीय लोगों की आंखों और गले में जलन की समस्या उत्पन्न हो गई है। बाद में सूचना मिलने पर आरके नगर पुलिस और आसपास के इलाके से दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा कि आग पूरी तरह बुझ जाने के बाद ही नुकसान का पता चल सकेगा।