सागर . बंडा विकासखंड के उल्दन बांध परियोजना से प्रभावित ग्राम किरोला, बमूरा और अन्य गांवों के लोगों ने बुधवार रात कलेक्टर कार्यालय के गेट पर धरना दिया। वे सर्वे में छूटे नामों को जोड़ने और मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे, लेकिन मुलाकात न होने पर महिलाएं और बच्चे भी गेट पर धरने पर बैठ गए। कलेक्टर न मिलने पर लोग अधिकारियों से सीधी बात करने पर अड़े रहे। देर रात करीब 11 बजे एसडीएम और सीएसपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावितों से बात की और दो दिन में समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए और अपने गांव लौट गए।