बाहुबली कॉलोनी में चल रहे सिद्धच्रक विधान में आयोजित धर्मसभा में मंगलवार को मुनि विमल सागर महाराज ने कहा कि संसार के सारे मंत्रों में णमोकर मंत्र अपराजित मंत्र है। इसकी रोज जाप करो पांच माला जरूर फेरे, 1 वर्ष में सवा लाख का जाप संकल्प लेकर अपने को धन्य करें। जैन नहीं जैनेतर समाज के लोग भी इस मंत्र के जाप से रोग दूर कर रहे हैं। णमोकार मंत्र के ऊपर, णमोकार मंत्र के सामने तंत्र-मंत्र भी फेल हो जाता है । मुनि ने कहा एक बार ट्रेन में तांत्रिक जा रहा था सीट को लेकर विवाद हो गया एक जैन की सीट थी उसने कहा मैं बताता हूं और तांत्रिक ने तंत्र विद्या कर उसके पास विद्या भेजी, लेकिन जैन साब ने णमोकार मंत्र का उच्चारण किया। वह विद्या वापस उसी तांत्रिक को जाकर के लगी। णमोकार मंत्र के सामने तांत्रिक की तंत्र विद्या फेल हो गई। णमोकार मंत्र की महिमा अपरंपार है।
Published on:
06 Aug 2025 04:56 pm