7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अब नहीं अटकेगा एडमिशन, ‘APAAR ID’ के बिना भी ले सकेंगे प्रवेश

MP News: मध्यप्रदेश में कक्षा 9वीं से 12वीं तक नामांकन प्रक्रिया और आवेदन में अब APAAR ID न होने पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसके लिए बड़ा फैसला लिया है।

सागर

Avantika Pandey

Aug 06, 2025

APAAR ID admission
APAAR ID (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)

MP News: मध्यप्रदेश में कक्षा 9वीं से 12वीं नामांकन प्रक्रिया और आवेदन में अपार आईडी(APAAR ID) की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। बोर्ड ने आदेश जारी कर कहा है कि शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए हाईस्कूल और हॉयर सेकेंडरी परीक्षा के परीक्षा आवेदन-पत्र भरने के लिए यू डाइस पोर्टल पर आधारित विद्यार्थियों के लिए स्थाई शैक्षणिक अपार आईडी को अनिवार्य किया गया था। संदर्भित पत्र में उल्लेखित तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 9 वीं से 12 वीं में भरे जाने वाले आवेदन पत्रों में आईडी को वैकल्पिक किया जाता है। आगामी सत्र 2026-27 से उक्त व्यवस्था अनिवार्य होगी। शेष निर्देश यथावत रहेंगे।

अब अपार आईडी(APAAR ID) वैकल्पिक

पत्रिका ने शुक्रवार को अपार आईडी नहीं बनी तो स्कूलों में अटक गया सैकड़ों बच्चों के शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था। खबर के प्रकाशन के बाद स्कूलों के प्राचार्यों ने इसे कई सोशल मीडिया ग्रुप पर शेयर किया। यू डाइस पोर्टल पर आइडी नहीं बनने से एडमिशन देने के लिए प्राचार्य परेशान हो रहे थे। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पत्रिका की पहल पर अपार आईडी को वैकल्पिक कर दिया है।

पत्रिका की पहल से बड़ी राहत मिली

इमानुएल स्कूल के प्राचार्य आनंद गुप्ता ने बताया कि पत्रिका की पहल से छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी। अपार आइडी नहीं बनने से विद्यार्थियों में मानसिक तनाव था। नौंवी और बोर्ड की परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राएं आवेदन नहीं पर रहा थे। इसके साथ समस्त स्कूलों को प्राचार्यों को भी बड़ी राहत मिली है। एडमिशन नहीं होने की वजह से विद्यार्थियों ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई थी।