रायपुर@राजधानी में मंलगवार की शाम को अचानक तेज बारिश हुई। देखते ही देखते आसमान पर काले बादल छा गए थे। थोड़े देर में जोरदार बिजली कड़कने लगी थी। शहर में जोरदार बारिश हुई। कई जगहों पर इससे जलभराव हो गया था। समता कॉलोनी, डंगनियारोड़ , भारत माता चौक की सड़क, पड़रीरोड़ के अलावा अन्य जगह पर पानी भर गया था। वही
रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार को जोड़ने वाला नर्मदापारा-गुढि़यारी अंड़रब्रिज बारिश के पानी से भरा गया था। इस कारण लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। वही अंड़रब्रिज के अंदर भी कुछ वाहन फंसे नजर आए।