Raipur News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा पर पलटवार किया है। पूर्व सीएम बघेल ने राजधानी रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में 5 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम शर्मा पर ईडी (ED) के प्रवक्ता बनने का आरोप लगाया है। उन्होंने विजय शर्मा से सवाल किया कि क्या वे यह बताएंगे कि चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने किस प्रक्रिया का पालन किया है? उल्लेखनीय है कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी ने शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। रायपुर सेंट्रल जेल में बंद चैतन्य बघेल की रिमांड 18 अगस्त तक बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें : ‘माननीयों’ को मुफ्त और आम लोगों को बिजली के झटके पर झटका