CG News: प्रदेश में इस बार त्योहारी सीजन में अच्छी ग्राहकी के चलते 1500 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। कारोबारियों का कहना है कि राखी, तीजा, पोला और गणेश चतुर्थी को देखते हुए बाजार में लगातार रौनक बढ़ रही है। (CG News ) इसके चलते ऑटोमोबाइल, कपड़ा, ज्वेलरी और मिठाई से लेकर अन्य सेक्टरों में लगातार ग्रोथ हो रहा है।
इस समय बाजार में ग्राहकी बढ़ रही है। अच्छी बारिश होने के कारण अच्छी फसल होने की संभावना को देखते हुए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी डिमांड बढ़ रही है। परिजनों को गिफ्ट देने के लिए खरीदी करने के साथ ही लोग सामान की अग्रिम बुकिंग भी करवा रहे हैं ताकि समय पर उसकी डिलिवरी हो सके। कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा सामान के साथ ही खाद्य सामग्री की कीमतों में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके बाद भी अच्छी ग्राहकी देखने को मिल रही है। इस महीने त्योहारी सीजन के शुरू होने के बाद दिवाली तक बाजार में रौनक बनी रहती है।
इस साल सोना 1 लाख 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी रिकॉर्ड 1 लाख 13000 रुपए किलो पहुंचने के बाद भी लगातार डिमांड बढ़ रही है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश भंसाली ने बताया कि इस बार अगस्त में 500 करोड़ और रायपुर जिले में 100 करोड़ का कारोबार की उम्मीद है। इस महीने लगातार त्योहारों के देखते हुए डिमांड बढ़ी है।
फाडा के प्रदेश अध्यक्ष विवेक गर्ग का कहना है कि इस बार त्योहारी सीजन में अच्छी ग्राहकी को देखते हुए 10 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है। पिछले साल इसी अवधि में करीब 425 करोड़ का कारोबार हुआ था। इस साल वाहन की बिक्री 500 करोड़ रुपए तक हो सकती है। इस बार अलग-अलग वैराइटी के पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और ईवी वाहन बाजार में उपलब्ध हैं। इंग्लैंड से समझौते होने के बाद रेंज रोवर और अन्य विदेशी गाडिय़ां भी त्योहारी सीजन में देखने को मिलेंगी।
त्योहारी सीजन को देखते हुए मिठाई और नमकीन का कारोबार भी इस साल पहले की अपेक्षा 12 फीसदी अधिक है। अच्छी ग्राहकी को देखते हुए इस कारोबार से जुड़े लोगों भी अच्छी ग्राहकी को देखते हुए उत्साहित है।
कपड़ा कारोबारी एवं पंडरी थोक कपड़ा मार्केट के पूर्व अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने बताया कि इस बार राखी के साथ ही तीजा और पोला की खरीदारी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में तीजा और पोला में साड़ी देने की परंपरा रही है। इसे देखते हुए अभी से खरीदी शुरू हो गई है। वहीं राखी के लिए भी बाजार में विभिन्न वैराइटी के सलवार-सूट और कुर्ती की डिमांड है। इसे देखते हुए 200 करोड़ का प्रदेश में और रायपुर में 100 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद है।
Published on:
06 Aug 2025 02:16 pm