रायपुर। राजधानी से लगे रावांभाठा िस्थत बंजारी धाम में सावन के दूसरे सोमवार में जल चढ़ाने पहुंचे थे। बंजारी धाम में िस्थत बंजारेश्वर महादेव शिव लिंग में भक्तों की भीड़ लगी थी। भक्त हाथों में पूजा की साम्रगी लिए भगवान के द्वार पहुंचे थे। कोई जल चढ़ा था, तो कोई दूध चढ़ा था। हाथों में फल-फुल लिये भक्त भगवान को अर्पित कर रहे थे। मंदिर के अंदर बोल बम और हर-हर महादेव के नारे गूंज रहे थे। कई कांवडियाें का दल भी भोले बाबा को जल चढ़ाने पहुंचे थे। यह श्रृंखला लगातार भक्तों द्वारा चलता रहा।