रायपुर। राजधानी में बुधवार की दोपहर में तेज बारिश हुई। बारिश बहुत तेज थी। बड़ी बून्दों के साथ हुई बारिश शहर को तरबतर कर दिया। रास्ते पर जिसे जहां आड़ मिली वह वही थम गया। शहर के मोतीबाग रोड़ पर तेज बारिश का नजारा।
जोरदार बारिश के बाद शहर के राजभवन मार्ग सिविल लाइंस, घड़ी चौक के पास, पड़री मार्ग और मोतीबाग रोड़ पर जलभराव हो गया था। कई लोग पानी मोतीबाग रोड़ पर पानी भरने से वाहन उल्टी दिशा में चलाते दिखाई दे रहे थे।