127th Mann Ki Baat: PM मोदी के 127वें मन की बात कार्यक्रम पर CM विष्णु देव साय ने कहा कि मन की बात में छत्तीसगढ़ का लगातार ज़िक्र करने के लिए हम PM के बहुत आभारी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से कैसे लड़ रहा है। यह प्रोग्राम देश में हो रहे सभी इनोवेशन को लोगों के सामने रखकर काम करता है।