No video available
ग्वालियर. गंगादास की बड़ी शाला, लक्ष्मीबाई कॉलोनी में 10 दिवसीय झूला महोत्सव शुरू हुआ। उत्सव में डॉ.सरोज मृणाल बृजवासिनी भक्तमाल की कथा के तहत पूरण बैराठी द्वाराचार्यों का वर्णन कर रही हैं। उनकी कथा 29 जुलाई तक होगी। 30 जुलाई से दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक भागवत कथा होगी। ब्रज से आए राधा रासलीला मंडल के कलाकारों ने शाम 6 से रात 10 बजे तक रासलीला की प्रस्तुति दी।
हरियाली तीज पर रविवार को सुहागिनों ने उपवास रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की और पति की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की। हरियाली तीज पर राज योग, रवि योग और वारियान योग का विशेष संयोग रहा। सनातन धर्म मंदिर सहित शहर के प्रमुख मंदिरों में भक्तों ने भगवान को झूला झुलाया और भजन-कीर्तन किए। महिला संगठनों, रहवासी सोसायटी और क्लबों में झूला डालकर महिलाएं झूला झूलीं, पौधरोपण भी किया गया।