MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक सोशल मीडिया ब्लॉगर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह 10 रुपए में लोगों को किराए पर हेलमेट दे रहा था। इंदौर-भोपाल में 1 अगस्त से बिना हेलमेट के पेट्रोल देने पर रोक लगा दी गई थी। मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
दरअसल, रोहित मोदी नाम के सोशल मीडिया ब्लॉगर ने रणजीत हनुमान मंदिर के पास वाले पेट्रोल पंप में हाथ में पोस्टर लेकर 10 रुपए में किराए पर हेलमेट दे रहा था। इसका वीडियो शूट करके उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस के पास पहुंच गया।
द्वारकापुरी पुलिस के द्वारा रोहित मोदी नाम के ब्लॉगर पर बाउंड ओवर की कार्रवाई की है। कार्रवाई के बाद ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम से पोस्ट डिलीट कर दी है,लेकिन उसने अपने यूट्यूब चैनल पर ब्लॉग अपलोड किया है।
Updated on:
03 Aug 2025 08:44 pm
Published on:
03 Aug 2025 08:36 pm