वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए रविवार तड़के जिले भर में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। 60 पुलिस टीमों और 254 पुलिसकर्मियों ने एक साथ 301 स्थानों पर दबिश दी। अभियान में 5 स्थायी वारंटी, 16 गिरफ्तारी वारंटी और 14 वांछित अपराधी पकड़े गए। साथ ही 26 गैर-सायलान व्यक्तियों को बीएनएसएस की धारा 170 और 126 के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 28 हिस्ट्रीशीटरों के ठिकानों की जांच की और 91 संदिग्धों के मोबाइल फोन खंगाले। कार्रवाई के दौरान एक आर्म्स एक्ट और एक आबकारी अधिनियम का मामला भी दर्ज हुआ। अभियान पुलिस महानिदेशक राजस्थान और अपराध शाखा के निर्देशों पर शुरू किया गया था। इसकी मॉनिटरिंग खुद जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने की और लगातार पुलिस अधिकारियों से अपडेट लेते रहे। पुलिस का कहना है कि वांछित अपराधियों और स्थायी वारंटियों की तलाश अभियान के बाद भी जारी रहेगी।
Published on:
03 Aug 2025 08:44 pm