ग्वालियर. ग्वालियर में सिद्धपीठ गंगादास जी की बड़ी शाला में हिंडोला झुला उत्सव के दौरान श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर श्रीमद्भागवत की शोभायात्रा कलश यात्रा के रूप में निकाली गई। कथा व्यास प्रवक्ता वृंदावन वासी मुकेश पचौरी जी महाराज ने श्रीमद्भागवत महापुराण के महत्व को बताया और कहा कि यह व्यक्ति की मृत्यु को आनंदमय बना देती है। कथा का प्रथम दिन था, इसलिए कथा संक्षिप्त रूप से पूरी की गई। आज कथा के दूसरे दिन दोपहर 2 बजे से कथा प्रारंभ होगी। प्रथम दिवस की आरती में संत समाज और कई अन्य भक्तों ने भाग लियाकथा के प्रथम दिन कथा व्यास प्रवक्ता वृंदावन वासी मुकेश पचौरी महाराज ने श्रीमद् भागवत महा पुराण के महत्व का वर्णन करते हुये कहा कि रामायण व्यक्ति को जीवन जीने की कला सिखाती है वहीं श्रीमद् भागवत कथा व्यक्ति की मृत्यु को आनन्दमय बना देती है।