5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

समाचार

बीड़ ढूंढें विकास… 50 लाख रुपए से अधिक राशि का हो गया आहरण, कहां हैं ग्राम का विकास

-ग्रामीणों ने की कलेक्टर, जिपं सीईओ से की सरपंच, सचिव के भ्रष्टाचार की शिकायत

खंडवा

Manish Arora

Aug 02, 2025

पंचायत चुनाव के साढ़े तीन साल बाद भी ग्राम बीड़ निवासी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है। साढ़े तीन साल में सरपंच, सचिव ने विकास कार्यों के नाम पर 50 लाख रुपए से अधिक की राशि आहरित कर ली, लेकिन आज तक गांव में विकास नहीं पहुंचा। शुक्रवार को बीड़ ढूंढें विकास का बैनर लेकर ग्राम पंचायत बीड़ के पंच, ग्रामीण खंडवा पहुंचे। यहां कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात कर सरपंच, सचिव के भ्रष्टाचार की शिकायत की।

बीड़ से आए ग्रामीणों ने बताया कि साढ़े तीन साल में सरपंच, सचिव ने पंचायत की कोई बैठक नहीं बुलाई, न किसी प्रकार के विकास कार्य का प्रस्ताव लाया गया। सरपंच सचिव द्वारा पंचायत के पोर्टल पर फर्जी वेंडर बनाकर हर माह लाखों रुपए की राशि आहरित की जा रही है। निजी कंपनी से ग्राम में मकान टैक्स की वसूली कराई जा रही है, जिसका भी कोई हिसाब नहीं है। हर माह सफाई के नाम पर हजारों रुपए निकाले जा रहे हैं, लेकिन ग्राम में सफाई नाम की कोई चीज नहीं दिख रही। सीएम हेल्प लाइन पर दी शिकायतों को बिना ओटीपी के फर्जी तरीके से निराकृत बताकर बंद किया जा रहा है। ग्राम पंचायत का ताला लंबे समय से नहीं खुला है। सचिव कभी गांव में नहीं आता, ग्रामीण शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित है। ग्रामीणों की शिकायत पर जिपं सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने एक सप्ताह में जांच कराने की बात कही है।