Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

पत्थरों के बीच मारने के लिए बेटे को छोड़ने वाली निर्दयी मां पकड़ी गई

अवैध संबंधों की भेंट चढ़ गया नवजात तेजस्व, पुलिस ने आरोपी माता बिजौलियां के सीता कुंड क्षेत्र में पत्थरों के बीच मारने की नीयत से छोड़े गए नवजात शिशु के रहस्यमय मामले की गुत्थी शुक्रवार को पुलिस ने सुलझा ली। समूचा मामला अवैध संंबधों की परिणिति का रहा है। पुलिस ने घटना को लेकर एक युवती व उसके पिता को गिरफ्तार किया है।

Google source verification

भीलवाड़ा। अवैध संबंधों की भेंट चढ़ गया नवजात तेजस्व, पुलिस ने आरोपी माता बिजौलियां के सीता कुंड क्षेत्र में पत्थरों के बीच मारने की नीयत से छोड़े गए नवजात शिशु के रहस्यमय मामले की गुत्थी शुक्रवार को पुलिस ने सुलझा ली। समूचा मामला अवैध संंबधों की परिणिति का रहा है। पुलिस ने घटना को लेकर एक युवती व उसके पिता को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ में सामने आया कि अविवाहित युवती के गर्भ ठहर जाने और उसके बाद बदनामी के डर से बचने के लिए उन्होंने कृत्य को अंजाम दिया। इधर, नवजात तेजस्व का अभी भीलवाड़ा राजकीय अस्पताल इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मांडलगढ़ थाना प्रभारी घनश्याम मीणा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले की युवती के ममेरे भाई से अवैध संबंध हो गए थे। इससे वह गर्भवती हो गई। चार माह बाद युवती के माता-पिता को पता चला तो उनके होश उड़ गए। यह लोग बदनामी के डर से वहां से निकल गए। बूंदी जिले के बसोली थाना क्षेत्र के गांव में नाम बदलकर व कमरा किराए लेकर रहने लगे और यहीं मजदूरी करने लग गए।

लोगों को बताया, बेटी की पति से अनबन

बसोली में किराए पर कमरा लेकर रहने के दौरान परिजनों ने गृहस्वामी और ग्रामीणों को बताया कि उनकी बेटी और दामाद में अनबन चल रही है। दामाद ने बेटी को छोड़ रखा है। उन्होंने बेटी का अवैध गर्भपात करने का प्रयास भी किया, लेकिन कर नहीं पाए। गत 4 सितंबर को बेटी को प्रसव पीड़ा होने पर उसे बूंदी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहां युवती ने बेेटे को जन्म दिया। इसके बाद वापस नवजात के साथ बसोली गांव आ गए। यहां से वह 23 सितंबर को गांव में यह कह कर निकले कि घर जा रहे हैं। इसके बाद वह बस से सीता कुंड आ गए। यहां सुनसान जगह देखकर नवजात के मुंह में पत्थर ठूंसकर फेवीक्विक से होठ चिपका कर पत्थरों के नीचे दबाकर भाग गए।

सभी चित्तौड़गढ़ जिले में मूल गांव पास आ गए। घटना में बिजौलियां पुलिस थाने के कांस्टेबल सुरेश मीणा की अहम सुराग मिले। इसके बाद जांच को गति दी गई। उन्होंने बताया कि आरोपी युवती व नवजात का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। इसके बाद ही मामले का पूर्ण रूप से खुलासा हो सकेगा।