Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BDA की तीन योजनाओं में 5000 मकान-दुकान का ‘रास्ता’ साफ

bhopal vikas pradhikaran: मिसरोद, कोलार में बीडीए की तीन योजनाओं से 5000 घर-दुकान का रास्ता बनेगा। प्रशासन की ओर से इन प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन निकालने की कवायद शुरू कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Oct 23, 2025

bhopal vikas pradhikaran

bhopal vikas pradhikaran: photo bda.org.in

bhopal vikas pradhikaran: मिसरोद, कोलार में बीडीए की तीन योजनाओं से 5000 घर-दुकान का रास्ता बनेगा। प्रशासन की ओर से इन प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन निकालने की कवायद शुरू कर दी गई है। जमीन पुनर्गठन के साथ अधिग्रहण की प्रक्रिया होगी। लंबे समय से ये प्रोजेक्ट रुके हुए थे, अब इनमें तेजी आ रही है। 2026 में इनका काम शुरू होकर अगले दो साल में यहां मकान-दुकान मिलना शुरू हो सकता है। सबसे महत्वपूर्ण ये कि ये प्रोजेक्ट कोलार रोड, नर्मदापुरम रोड व रायसेन रोड को आपस में जोड़ देंगे।

इन प्रोजेक्ट में आई तेजी


  1. हिनोतिया आलम कोलार नगर विकास योजना- 60.11 हेक्टेयर क्षेत्रफल का प्रोजेक्ट है। 125 करोड़ रुपए इसकी प्रोजेक्ट लागत तय है। 5.05 लाख वर्गमीटर में आवासीय निर्माण प्रस्तावित किए जा रहे हैं। कोलार क्षेत्र में बीडीए का ये बड़ा प्रोजेक्ट है। ये कलियासोत नदी से जुड़ा रहेगा।




  2. बावड़िया कला कोलार नगर विकास योजना- यह 51.52 हेक्टेयर का प्रोजेक्ट है। इसके लिए कुल 326 खसरों से जमीन ली जा रही है। इसमें 48.21 हेक्टेयर जमीन का पुनर्गठन किया जाएगा। 0.2887 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा।




  3. भैरोपुर, मिसरोद्र, बगली नगर विकास योजना- ये 182 हेक्टेयर क्षेत्रफल की योजना है। भैरोपुर, मिसरोद, बगली व कटारा की 158 हेक्टेयर जमीन को इसमें मिलाना है। बाकी सरकारी जमीन है। इसमें 15.41 लाख वर्गमीटर जमीन पर आवासीय व अन्य निर्माण होंगे।

बीडीए के प्रोजेक्ट के लिए प्रशासन स्तर से जमीन से जुड़े काम शुरू कर दिए गए हैं। जल्द ही जमीन निर्माण शुरू होगा।

संजीव सिंह, संभागायुक्त